• img-fluid

    महाराष्ट्र-पंजाब में क्यों ताबड़तोड़ बढ़ रहे कोरोना के नए मामले? केंद्र ने बताईं ये वजहें

  • March 28, 2021

    नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। महाराष्ट्र और पंजाब इस रिकॉर्ड में सबसे बड़े हिस्सेदार बनते जा रहे हैं। इन राज्यों में ताबड़तोड़ बढ़ते कोरोना के नए मामलों ने केंद्र की चिंता बढ़ा दी जिसके बाद इसके पीछे की कुछ वजहें भी सामने आई हैं। केंद्र ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कुछ बड़ी वजहें बताई हैं। इनमें से सबसे बड़ी वजह है कोरोना संक्रमितों का देरी से अस्पताल पहुंचना।

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के 4 जिले ऐसे हैं जहां अस्पतालों में 50 प्रतिशत से ज्यादा कोविड-19 वेंटिलेटर बेड भर गए हैं। पंजाब में भी अस्पताल में भर्ती होने के 48 से 72 घंटों के अंदर अधिकतर मौतें हो रही हैं, जिसकी वजह संभवतः भर्ती करवाने में हुई देरी है। इसके अलावा फाइनल रिपोर्ट आने तक संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों का पता लगाकर उन्हें आइसोलेट न करना भी संक्रमण के फैलने का एक बड़ा कारण है।


    महाराष्ट्र में लगातार रिकॉर्डतोड़ कोरोना के नए मामले आ रहे हैं। शनिवार को भी देशभर में सबसे ज्यादा 36 हजार 902 नए मामले महाराष्ट्र में ही आए। इसके बाद पंजाब में 3 हजार 122 नए मामले रिपोर्ट हुए। टेंशन इसलिए भी बढ़ी क्योंकि महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर कोरोना से 112 लोगों की जान गई तो वहीं पंजाब में 59 लोगों की।

    इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिवों, म्यूनिसिपल कमिश्नर और सबसे ज्यादा प्रभावित 46 जिलों के कलेक्टरों संग उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान केंद्र ने यह भी बताया कि कोरोना से होने वाली मौतों में 90 प्रतिशत वे मरीज थे जिनकी उम्र 45 साल या उससे ज्यादा है।

    ध्यान देने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र के कुल 36 जिलों में से 26 सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में ही बीते हफ्ते देशभर में आए कोरोना के नए मामलों में से 59.8 प्रतिशत केस हैं। मीटिंग के दौरान केंद्र ने महाराष्ट्र और पंजाब में हो रही सबसे ज्यादा मौतों पर भी ध्यान दिलाया। इतना ही नहीं खबर के मुताबिक, पुणे, औरंगाबाद, नागपुर या यावतमल के जिला मैजिस्ट्रेटों के साथ अलग काफी देर तक अलग से भी बैठक हुई।


    देरी से अस्पताल पहुंच रहे कोरोना संक्रमित
    इस दौरान जिला मैजिस्ट्रेटों को बताया गया, ‘पुणे में 70 प्रतिशत वेंटिलेटर बेड भर गए हैं। यह इस बात का संकेत है कि मरीज देरी से अस्पताल पहुंच रहे हैं। यही स्थिति नागपुर में है। यह आंकड़ा औरंगाबाद में 50 प्रतिशत है और यावतमल में करीब 40 प्रतिशत। संक्रमितों की जल्द पहचान करके उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती न करना अभी भी एक बड़ी चिंता का विषय है।’

    कर्नाटक-केरल से ज्यादा पंजाब में मौतें
    ऐसी ही स्थिति पंजाब में भी है, जहां बीते तीन दिनों से कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। आंकड़ों में देखें तो पंजाब में केरल और कर्नाटक की तुलना में भी ज्यादा मौतें हो रही हैं, जो कि हैरान करने वाला है। क्योंकि इन राज्यों में पंजाब से ज्यादा आबादी है। पंजाब में भी मौतों की संख्या बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह मरीजों का जल्दी अस्पताल न पहुंचना है। केंद्र ने पंजाब से जो आंकड़े साझा किए हैं उससे पता लगता है कि अधिकतर कोरोना मरीज तब गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंच रहे हैं।

    ठीक से नहीं हो रही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
    दूसरी चीज जो पंजाब और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों में ठीक से नहीं हो रही, वह है कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग। दोनों ही राज्यों की ओर से यह जवाब दिया गया है कि वे किसी व्यक्ति के संक्रमित होने के चार दिन बाद उसके संपर्कों की जांच करते हैं, जो कि अच्छी प्रक्रिया है। लेकिन इन चार दिनों में वे संक्रमित के संपर्क में आने वालों को घर में ही रहने देते हैं जबकि उन्हें भी आइसोलेट करना जरूरी है और अगर वे घर पर आइसोलेट नहीं किए जा सकते तो उन्हें कोविड-19 केयर सेंटरों में भेज देना चाहिए। मीटिंग के दौरान यह भी बताया गया कि वास्तव में सिर्फ 44 प्रतिशत लोग ही मास्क पहन रहे हैं। एक संक्रमित व्यक्ति औसतन 406 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित कर सकता है।

    Share:

    संभाल कर रखनी होगी यह दोस्ती !

    Sun Mar 28 , 2021
    – डॉ. प्रभात ओझा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के कुछ पहले की तिथियों पर नजर डालें। अभी 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में नई दिल्ली के राजपथ पर बांग्लादेश की एक सैन्य टुकड़ी भी परेड करती हुई आगे बढ़ रही थी। इसे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved