नई दिल्ली। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के एक अंतरिक्ष यान (Spacecraft ) ने पहली बार सूर्य (sun) की Magnetic Field को छू लिया है, जिसका तापमान 10 लाख से 20 लाख डिग्री Celcius तक होता है. वैसे तो पृथ्वी से सूर्य (Sun) की दूरी लगभग 14 करोड़ 32 लाख किलोमीटर है। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने इस सोलर मिशन (Solar Mission) को वर्ष 2018 में लॉन्च किया था, जिसका मकसद है सूर्य के स्वभाव को समझना. अब तक कोई भी अंतरिक्ष यान, सूर्य के कोरोना, जिसे Magnetic Field भी कहते हैं, उसे छू नहीं पाया था. असल में सूर्य की सतह से लाखों किलोमीटर दूर तक आग की लपटें उठती हैं. ये लपटें सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्ति की वजह से जितने क्षेत्र तक सीमित रहती हैं. उस क्षेत्र को कोरोना या सूर्य की Magnetic Field भी कहते हैं. यहां तापमान 10 से 20 लाख सेल्सियस डिग्री तक हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved