• img-fluid

    क्यों ज्यादा से ज्यादा महिलाएं अपना रही हैं हाईजीन प्रोडक्ट्स

  • January 17, 2022

    बात अगर महिलाओं के पर्सनल केयर की हो तो हाईजीन (hygiene) की सबसे ज्यादा अनदेखी होती है, जबकि यह सबसे ज्यादा आवश्यक है। ब्यूटी और स्किनकेयर के मामले में इसे सबसे आखिर में रखा जाता है, जबकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस पर पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए। किसी भी उम्र में हाईजीन प्रोडक्ट्स (Hygiene Products) को अपनाना हर महिला के लिए बहुत जरूरी होता जा रहा है।

    नवीनतम नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS-5) के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, माहवारी के दौरान सैनिटरी उत्पादों का प्रयोग करने व हाईजीन प्रक्रियाओं को अपनाने वाली महिलाओं की संख्या पिछले डेढ़ दशक में सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में बढ़ी है। संक्रमणों से बचने के लिए इंटीमेट वाश भी बहुत अहम है और इसे लेकर भी लोगों में जागरूकता बढ़ी है। विशेषरूप से मेट्रो शहरों में इसकी जागरूकता बढ़ी है।



    महिलाओं के हाईजीन प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ी है, जिससे बाजार में ज्यादा पर्सनलाइज्ड एवं पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल उत्पाद बढ़े हैं। उद्योग जगत के विभिन्न अनुमानों के मुताबिक, अभी भी भारत के ऑनलाइन रिटेल में महिलाओं के हाईजीन प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी बहुत कम है। हालांकि इसमें लगातार विस्तार हो रहा है। वेस्टीज मार्केटिंग ने महिलाओं के लिए कुछ ऐसे उत्पाद पेश किए हैं, जिनका प्रयोग रोजाना किया जा सकता है।

    ड्यूगार्डन फोमिंग इंटीमेट वाश

    ड्यूगार्डन फोमिंग इंटीमेट वाश एक साबुन-रहित और एल्कोहल रहित प्रोडक्ट है, जिसका पीएच 3.7±0.5 है। यह महिलाओं के इंटीमेट एरिया के लिए आदर्श माना जाता है। इसमें ब्लूबेरी, सी बकथॉर्न और चेमोमाइल फ्लोवर का एक्सट्रैक्ट मिलाया गया है, जिसमें लुभावनी महक है और किसी भी अन्य दुर्गंध को रोकने की क्षमता है।

    एमआरपी : 210/- रुपये

    नेट कंटेंट: 80 मिलीलीटर

     

    वेस्टीज ड्यूगार्डन सैनिटरी नैपकिन

    ड्यूगार्डन सैनिटरी नैपकिन एक आठ लेयर वाली नैपकिन है, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल, ग्रेफीन-एनियन चिप और फार इंफ्रारेड रे (एफआईआर) फंक्शन है। इससे बैक्टीरिया के विकास और दुर्गंध को रोकने में मदद मिलती है। इसका 100 प्रतिशत कॉटन टॉप लेयर ज्यादा समय तक आरामदायक अनुभव देता है। सुपर एब्जॉर्बेंट पॉलीमर सेंटर, नॉन टॉक्सिक बैक्टीरियल पैड्स के साथ ब्रीथेबल बॉटम लेयर पीरियड्स के दौरान क्रैम्पिंग कम करने में मदद करती है।

    एमआरपी : 290/- रुपये

    नेट कंटेंट : वन साइकिल पैक (10 का पैक)

     

    ड्यूगार्डन पैंटी लाइनर्स

    ड्यूगार्डन पैंटी लाइनर एक हाईजीनिक नैपकिन है, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल खूबी के साथ-साथ ग्रेफीन एनियन चिप और फार इंफ्रारेड रे (एफआईआर) फंक्शन दिया गया है। इससे सामान्य दिनों में और पीरियड के पहले एवं बाद के दिनों में फ्रेश रहने में मदद मिलती है। यह तेजी से डिस्चार्ज एवं मेन्स्ट्रुअल स्पॉट्स को एब्जॉर्ब करता है, जिससे आपके अंतवस्त्र साफ रहते हैं। इसका 100 प्रतिशत कॉटन टॉप लेयर ज्यादा समय तक आरामदायक अनुभव देता है।

    एमआरपी : 175/- रुपये

    नेट कंटेंट : वन साइकिल पैक (12 का पैक)


    वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के बारे में

    2004 में स्थापित वेस्टीज भारत की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में शुमार है। वेस्टीज भारत में अपने 3500 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट के जरिये वेलनेस, हेल्थ, हाइजीन, होम एवं ब्यूटी सेग्मेंट के 300 से ज्यादा उत्पादों की बिक्री करती है। इसका कारोबार भारत समेत छह अंतरराष्ट्रीय बाजारों बहरीन, बांग्लादेश, सऊदी अरब, ओमान और यूएई में फैला है। डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की प्रतिष्ठित ग्लोबल रैंकिंग डीएसएन ग्लोबल 100 की 2021 की सूची में कंपनी को 36वां स्थान मिला है। इस कंपनी का संचालन डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में क्रांति लाने वाले स्वदेशी व अनूठे बिजनेस मॉडल तैयार करने वाले प्रतिष्ठित लोग कर रहे हैं।

    Share:

    रेलवे ने किया 396 ट्रेनों को रद्द, 10 ट्रेनों को रीशेड्यूल, 4 ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए

    Mon Jan 17 , 2022
    नई दिल्ली । रेलवे (Railway) के अनुसार सोमवार को 396 ट्रेनों (396 trains) को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया (Canceled) है, जबकि 10 ट्रेनों (10 trains) को रीशेड्यूल (Rescheduled) और 4 ट्रेनों (4 trains) के रूट्स डायवर्ट किए गए (Routes Diverted) हैं, जबकि कोहरे की वजह से दिल्ली पहुंचने वाली 5 ट्रेनें लेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved