देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधम सिंह नगर (Udhamsingh Nagar) में किसानों (Farmers) को संबोधित करते हुए (Addressing) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, मनमोहन सिहं (Manmohan Singh) का समय (Time) ‘गोल्डन पीरियड’ (Golden period) क्यों (Why) था ? वह गोल्डन पीरियड इसलिए था, क्योंकि उस समय किसानों और सरकार के बीच साझेदारी थी। उस समय सरकार के दरवाज़े आपके लिए खुला करते थे, वह बंद नहीं थे।
उस समय जब आप हमारे पास आते थे और जो आपके दिल में था चाहे वह किसान हो, मज़दूर हो वह बात आप हमें कह जाते थे। कभी हम कहते थे कि हम आपकी बात से सहमत नहीं है तो कभी कहते थे कि यह जो बात आपने बोली है यह आपने सही बोली है।
उन्होंने आगे कहा, “अगर एक प्रधानमंत्री सभी के लिए काम नहीं करता है तो वह पीएम नहीं हो सकता है। इस तरह, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं हैं।” केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर तक चले किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने भीषण महामारी में किसानों को सड़कों पर छोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ डटे रहने को लेकर किसानों को बधाई दी।
केंद्र के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हजारों किसानों ने एक साल से अधिक समय तक दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले साल नौ दिसंबर को केंद्र ने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया, जिसके बाद किसानों ने नवंबर 2020 से चल रहे प्रदर्शन को खत्म कर दिया।
राहुल गांधी ने आगे दोहराया कि आज दो भारत हैं, एक अमीरों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए। उन्होंने कहा, “देश में करीब 100 लोगों के एक चुनिंदा समूह के पास देश की आबादी के 40 फीसदी के बराबर संपत्ति है। इस तरह की आय असमानता कहीं और नहीं देखी जाती है।” उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों ने अंग्रेजों से नहीं, देश के किसानों और मजदूरों ने लड़ाई लड़ी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved