img-fluid

महालक्ष्मी को 59 टुकड़ों में क्यों काटा, मुक्ति की मां ने किया बड़ा खुलासा

September 27, 2024

मुंबई। बेंगलुरु के महालक्ष्मी केस (Mahalakshmi case) के मुख्य संदिग्ध मुक्ति रंजन प्रताप रे (Suspect Mukti Ranjan Rratap Ray) की आत्महत्या के बाद भी नए-नए खुलासे जारी हैं। अब खबर है कि रे ने इस घटना के बारे में आत्महत्या करने से पहले मां को पूरी बात बताई थी। हालांकि, एक अखबार से बातचीत में उसकी मां का कहना है कि बेटे ने महिला के शव को टुकड़ों में काटनेके बारे में नहीं बताया था। महिला का शव बेंगलुरु के एक घर के फ्रिज में मिला था, जिसके 50 से ज्यादा टुकड़े किए गए थे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रे की मां का कहना है कि वह मंगलवार को रात करीब 10 बजे घर आया था। वह कथित तौर पर पर महिला की हत्या के बाद से फरार था। महालक्ष्मी का शव 21 सितंबर को एक फ्रिज में मिला था। रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया से बातचीत में रे की मां ने बताया, ‘वह परेशान लग रहा था, तो मैंने पूछा कि क्या हुआ। इसपर उसने कहा कि एक गलती कर दी है।’



60 वर्षीय महिला ने आगे कहा, ‘जब मैंने उसपर दबाव डाला, तो उसने कहा कि उसने बेंगलुरु में एक महिला का मर्डर कर दिया है।’ रे की मां का दावा है कि जब उन्होंने कारण पूछा, तो रे ने बताया कि पीड़िता ने उससे रुपये और सोने की चेन ले ली थी। मुख्य संदिग्ध की मां के अनुसार, ‘उसने कहा था कि उसने करीब 15 दिन पहले अपराध किया है।’

महिला के कहने पर रे को मिली धमकी
बुजुर्ग महिला का दावा है कि कर्नाटक में एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था, लेकिन 1 हजार रुपये देने के बाद वह बाहर आ गया था। उनका कहना है कि अपराध से कुछ समय पहले ही रे को महिला के कहने पर कुछ युवाओं ने धमकाया था। उन्होंने कहा, ‘इसके बाद वह महिला के घर गया, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ। मेरे बेटे ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।’

उन्होंने कहा, ‘जब उसने घटना के बारे में बताया, तो मैं हैरान थी। इसके बाद वह सो गया। सुबह करीब 4 बजे उसने कहा कि वह जा रहा है, क्योंकि वह नहीं चाहता कि पुलिस की जांच की वजह से परिवार पर असर पड़े। इसके बाद उसने पानी पिया और निकल गया।’ रिपोर्ट के अनुसार, घर आने से पहले आरोपी अपने छोटे भाई के रूम पर भी गया था, जहां वह रहकर पढ़ाई कर रहा है।

क्या है वजह
अखबार ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि तीन पेज के कथित सुसाइड नोट में आरोपी ने रुपयों के लिए परेशान किए जाने और किसी अन्य पुरुष के साथ महिला के संबंधों के बारे में बताया है। खबरें हैं कि पुलिस को रे की एक डायरी भी मिली है।

डायरी मिली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को जांच के दौरान मुक्ति की एक डायरी मिली है, जिसमें उसने कथित तौर पर इस अपराध की वजह भी बताई है। पुलिस ने डायरी के हवाले से बताया, ‘शादी के लिए सहमति नहीं देने पर उसने कई बार मेरे साथ शारीरिक रूप से हिंसा की…। मैं उसके अत्याचारों से तंग आ चुका था, तो मैंने उसे मार दिया।’ खबर है कि दोनों रिलेशन में थे।

Share:

US: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस से युद्ध में जीत की योजना पर जो बाइडन और कमला हैरिस से चर्चा

Fri Sep 27 , 2024
वॉशिंगटन। रूस (Russia) के साथ चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन (Ukraine) की विजय योजना के विवरण पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (American President Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान जेलेंस्की ने अमेरिकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved