• img-fluid

    भगवान गणेश की क्‍यों हूई थी दो शादी, जानें पौराणिक कथा

  • February 03, 2021

    दोस्‍तो आज का दिन बुधवार है जो एक पावन दिन है और आप तो जानतें ही हैं कि आज के दिन विघ्‍नहर्ता श्री गणेश की पूजा की जाती है इ‍सलिए आज हम आपके लिए गणेश जी की एक पौराणिक कथा लाए हैं। हो सकता है कि आपने इस कथा को पहले भी सुना हो लेकिन जिन्हें नहीं पता है हम उन्हें बता रहे हैं कि आखिर गणेश जी ने दो शादियां क्यों की थीं। आइए पढ़ते हैं यह कथा।

    पौराणिक कथा के अनुसार, गणेश जी अपने शरीर को लेकर काफी परेशान रहते थे। एक बार गणेश जी देख तुलसी मोहित हो गईं। उन्होंने गणेश जी से विवाह करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन गणेश जी ने विवाह के इनकार कर दिया। यह सुन तुलसी जी नाराज हो गईं। उन्होंने गणेश जी को श्राप दिया कि उनके दो विवाह होंगे। इसी के चलते गणेश जी के दो विवाह हुए थे।

    गणेश जी की शरीर के बनावट के चलते उनके विवाह में देरी हो रही थी। इससे उन्हें क्रोध आने लगा। वे देवताओं की विवाह में बाझा डालने लगे। सभी देवगण उनसे परेशान हो गए थे। तब सभी देवता ब्रह्माजी के पास गए और अपनी परेशानी बताई। ब्रह्मा जी ने अपनी मनसा पुत्रियों को जिनका नाम रिद्धि और सिद्धि था, गणेश जी के पास भेजा। वो दोनों गणेश जी समझाने लगीं। जैसे ही किसी देवता की शादी की बात आती वो गणेश जी का ध्यान भटका देतीं। ऐसे में देवताओं का विवाह शांतिपूर्वक होने लगा।


    फिर एक दिन ब्रह्मा जी ने गणेश जी के सामने रिद्धि-सिद्धि से विवाह करने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को गणेश जी ने स्वीकार कर लिया और फिर गणेश जी का विवाह रिद्धि और सिद्धि के साथ संपन्न हुआ।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य उद्देश्‍य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्‍न माध्‍यमों जैसे ज्‍योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्‍वयं की जिम्‍मेंदारी होगी ।

    Share:

    जानिए क्या है पंचग्रही योग ,जो बढ़ाएगा इन 6 राशियों की मुश्किलें

    Wed Feb 3 , 2021
    हम मे से काफी लोग जानते है की बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, शिक्षा और स्वास्थ्य का कारक माना जाता है. फिलहाल अभी तो बुध कुंभ राशि में हैं पर अब वो वक्री होकर यानी उल्टी चाल चल कर 4 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर राशि में पहले से ही शनि, बृहस्पति, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved