img-fluid

ट्विटर स्क्रीनशॉट्स लेने के लिए मना क्यों कर रहा, जानिए इसके पीछे की वजह

October 09, 2022

नई दिल्ली। ट्विटर (Twitter) नहीं चाहता कि आप ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स लें या दूसरों के साथ स्क्रीनशॉट्स शेयर (share screenshots) करें। कंपनी स्क्रीनशॉट्स लेने वाले कई यूजर्स को नोटिफिकेशंस (Notifications) भेज रही है और कह रही है कि वे स्क्रीनशॉट्स के बजाय ट्वीट्स के लिंक शेयर करें। ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग (App researcher Jane Manchun Wang) ने इस बदलाव की जानकारी दी है और बताया है कि ट्विटर ने अपने यूजर्स को पॉप-अप नोटिफिकेशंस (pop-up notifications) भेजकर कह रही है कि वे स्क्रीनशॉट्स लेने के बजाय लिंक्स कॉपी करें।


ऐप रिसर्चर जेन ने लिखा, ट्विटर चाहती है कि मैं ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेने के बजाय ट्वीट शेयर करूं या लिंक कॉपी करूं। सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने भी नया फीचर यूजर्स को मिलने की बात कन्फर्म की है। उन्होंने लिखा है, “ट्विटर नहीं चाहती कि आप ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर करें। यह ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश कर रही है और स्क्रीनशॉट्स दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर नहीं करवाना चाहती।

ट्विटर चुनिंदा यूजर्स के साथ नए एडिट ट्वीट फीचर की टेस्टिंग भी कर रही है। इस फीचर का फायदा अभी ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को मिल रहा है और वे पोस्ट करने के बाद ट्वीट एडिट कर सकते हैं। हालांकि, भारत में ट्विटर ब्लू सेवा उपलब्ध नहीं है इसलिए यहां एडिट ट्वीट फीचर का फायदा नहीं मिल रहा।

Share:

मंत्री पद से इस्तीफा दिया केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने

Sun Oct 9 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली की केजरीवाल सरकार में (In Delhi’s Kejriwal Government) मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Minister Rajendra Pal Gautam) ने मंत्री पद से (From the Post of Minister) इस्तीफा दे दिया (Resigned) । उन्होंने अपना इस्तीफा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है। राजेंद्र पाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved