img-fluid

यूक्रेन में जंग की भेंट चढ़े नवीन शेखरप्पा का शव भारत लाने में क्‍यों हो रही देरी CM बोम्‍मई ने बताई वजह

March 08, 2022


नई दिल्ली: यूक्रेन में रूसी गोलाबारी (Russia-Ukraine War) में मारे गए एमबीबीएस स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) का शव भारत लाने में अभी और भी समय लग सकता है. इसको लेकर कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने कहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी है कि नवीन का शव यूक्रेन की ही मॉर्चुरी में रखा है.

जब वहां रूसी हमले रुक जाएंगे तभी नवीन का शव भारत लाया जाएगा. ऐसी खबर है कि ज‍िस शवगृह में नवीन का शव रखा गया है, उसके आसपास बमबारी हो रही है. इसलिए शव को वापस लाने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं. शेखरप्‍पा को रूस के यूक्रेन के हमले के 10वें दिन गोली लगी थी.


कर्नाटक के हावेरी जिले के निवासी 21 वर्षीय नवीन की पिछले सप्ताह रूसी हमले में मौत हो गई थी. उनकी मौत पर सीएम बोम्‍मई ने उनके पर‍िजनों से मुलाकात की थी और मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये का एक चेक सौंपा तथा उनके भाई को नौकरी का आश्वासन दिया था. नवीन का भाई पीएचडी कर रहा है. बोम्मई ने कहा कि हमारा पहला कर्तव्य उनके शव को घर वापस लाना है, हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.’

मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था नवीन
21 वर्षीय नवीन खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. एक मार्च को वह किराने की दुकान के बाहर लाइन में लगा था, तभी रूसी गोलीबारी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी. उसके रूममेट के अनुसार, वह अन्य छात्रों के साथ एक बंकर में रह रहा था और मंगलवार को सीमा पर ट्रेन पकड़ने से पहले खाने का जरूरी सामान लेने के लिए बाहर निकला था, लेकिन रूसी हमले की चपेट में आ गया. इस भयानक हादसे से तीन घंटे पहले ही नवीन ने अपने घर पर बात की थी. इस दौरान उसने अपनी सुरक्षा को लेकर घरवालों की बताया था कि वो अब तक ठीक है.

Share:

International Women’s Day: महिलाओं को ‘सुरक्षा कवच’ देंगे अनुराग ठाकुर, पुलिस पेट्रोलिंग के लिए 108 मोटरसाइकिलों का होगा लोकार्पण

Tue Mar 8 , 2022
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) महिलाओं को सुरक्षा कवच (Mahila Suraksha Kavach) देने जा रहे हैं. वह हिमाचल प्रदेश के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. जहां उनके प्रयासों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved