• img-fluid

    ईद से पहले क्यों देखा जाता है चांद और कब मनेगी ईद-उल-फितर

  • April 10, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत समेत दुनियाभऱ के मुसलमान रमजान (muslim ramadan) माह में पूरे इबादत के साथ रोजा रख रहे हैं. रमजान का अंतिम कालखंड नजदीक (period near) आते ही यानी तीसरा अशरा शुरू होते ही सभी ईद की तैयारियों में लग जाते हैं और जैसे-जैसे रमजान बीतता जाता है सभी को ईद के चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है.

    ईद मुस्लिम समुदाय के लोगों का सबसे अहम त्योहार है. इसे ईद-उल-फितर, ईद-अल-फितर, मीठी ईद या रमजान ईद के नाम से भी जाना जाता है. ईद का पर्व रमजान महीने के अंत का प्रतीक है. रमजान महीने के खत्म होते ही ईद मनाई जाती है. लेकिन ईद की तारीख अर्धचंद्र के दीदार के बाद ही तय होती है. आइये जानते हैं इस साल भारत में कब दिखेगा ईद का चांद और मुल्क में कब मनाई जाएगी ईद-उल-फितर.



    दरअसल, अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीखों पर शव्वाल (इस्लामिक कैलेंडर का 10वां महीना) का चांद देखा जाता है. ऐसे में ईद की तारीख भी अलग-अलग देशों में अलग-अलग हो सकती है. बात करें भारत की तो भारत में 9 अप्रैल को रमजान का 29वां रोजा रखा जाएगा. यदि इस दिन आसमान में अर्धचंद्र का दीदार होता है तो अगले दिन यानी 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी और अगर 29वें रोजे पर चांद नजर नहीं आता है तो रमजान का 30 रोजा पूरा करने के बाद 11 अप्रैल को भारत में ईद मनाई जाएगी.

    ईद से पहले क्यों देखा जाता है चांद
    इस्लामिक कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है और सभी पर्व-त्योहार भी चंद्रमा पर निर्भर करते हैं. इस्लामी रूयत-ए-हिलाल (नया चांद देखना) के अनुसार अर्धचंद्र को देखना एक धार्मिक प्रकिया है. नया चांद दिखने पर नया महीना शुरू होता है. रमजान के आखिर दिन इसी नए चांद को देखने के बाद शव्वाल महीना शुरू होता है और फिर ईद मनाई जाती है.

    Share:

    T20 World Cup Squad: क्‍या टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को मिलेंगा मौका? जानिए कब होगा टीम का ऐलान

    Wed Apr 10 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । IPL 2024 के रोमांचक मुकाबलों के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 (t20 world cup 2024)को लेकर बड़ी खबर आ रही है. टूर्नामेंट (Tournament)के लिए जल्द ही भारतीय टीम (Indian team)का ऐलान (announcement)होने वाला है, जिसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी जगह मिल सकती है. पंत IPL में विकेटकीपिंग में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved