img-fluid

शहर के बीच स्थित छत्रीचौक का जीवाजीराव उद्यान वीरान क्यों हैं..?

  • April 15, 2025

    • अंदर मच्छरों की भरमार और सफाई नहीं इसलिए अंदर नहीं जाते लोग

    उज्जैन। शहर के मध्य छत्रीचौक उद्यान मेंटेनेंस के अभाव में बदहाल हो रहा है। यहां नियमित साफ सफाई नहीं होने से पूरे उद्यान में मच्छरों की भरमार है। सफाई भी नहीं होती इस कारण लोग अंदर जाना पसंद नहीं करते है।



    शहर के मध्य छत्रीचौक में सिंधिया परिवार के पूर्वजों की स्मृति में उद्यान वर्षों पुराना बना हुआ है। कुछ वर्षों पहले तक इस उद्यान में नियमित साफ-सफाई होती थी और मेंटेनेंस भी नगर निगम द्वारा किया जाता था। यहां बगीचे में सुबह-शाम पौधों को पानी भी दिया जाता था। परंतु लंबे समय से नगर निगम ने इस बगीचे में साफ-सफाई के साथ-साथ मेंटेनेंस का काम भी करना बंद कर दिया है। इस कारण यहां की सफाई और अन्य कार्यों के मेंटेनेंस भी नहीं हो रहे। उद्यान की अधिकांश लाईटें बंद पड़ी हैं और जगह-जगह कचरा फैला दिखाई दे रहा है। इस कार यहां मच्छरों की भरमार है। आसपास के व्यवसाई बगीचे में ही कचरा फैक रहे हैं। इसी के चलते लोग इसके अंदर जाना पसंद नहीं करते। लोगों का कहना है कि यह शहर का सबसे पुराना उद्यान है और शहर के बीचों बीच है। इसके बावजूद शहरवासियों को इस उद्यान का लाभ नहीं मिल पा रहा। नगर निगम द्वारा उद्यान में चौकीदार भी रखे गए हैं, लेकिन यहां साफ सफाई नहीं होती।

    Share:

    टैरिफ वॉर के बीच चीन ने ट्रंप को दिया तगड़ा झटका, जिनपिंग ने चाइनीज एयरलाइंस को सुनाया ये फरमान

    Tue Apr 15 , 2025
    डेस्क: अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुए टैरिफ वॉर की चपेट में अब एविएशन सेक्टर भी आ गया है. चीन ने अपनी एयरलाइंस को अमेरिकी कंपनी बोइंग से जेट की डिलीवरी नहीं लेने का आदेश दिया है. चीनी सरकार ने अपने एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वे अमेरिका से एयरक्राफ्ट उपकरण और पार्ट्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved