नई दिल्ली (New Delhi)। बैसाखी (Baisakh) का त्योहार पंजाबियों और सिख समुदाय (Punjabis and Sikh community) के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है। यह पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) राज्यों में बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार मेष संक्रांति (Mekh Sankranti) के दिन मनाया जाता है, जो हर साल 14 अप्रैल को पड़ता है।
पंजाब के किसानों (farmers of punjab) के लिए बैसाखी का बहुत महत्व है, जो कृषि पर बहुत अधिक निर्भर हैं। बैसाखी का त्योहार नई फसल के आने की खुशी में मनाया जाता है। इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और इस अवसर को मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं। वे एक-दूसरे को गले लगाते हैं और मिठाइयों और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं।
बैसाखी के अलावा इस दिन को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु, असम में बिहू। बैसाखी पर, फसल का एक छोटा हिस्सा जरूरतमंदों को दान किया जाता है, खीर और शरबत गरीबों में बांटा जाता है। मान्यता है कि इस दिन लोकसेवा करने से घर में बरकत बनी रहती है और दरिद्रता दूर होती है।
कब हुई थी खालसा पंथ की स्थापना?
इस त्योहार का सिख समुदाय के लिए बड़ा ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है, क्योंकि साल 1699 में बैसाखी के दिन सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह (Guru govind singh) जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने बैसाखी के दिन आयोजित सभा में से विभिन्न धर्मों के पांच लोगों को चुना और उन्हें अमृत पिलाया। फिर उन्होंने उन पांच प्रियजनों से अमृत लेकर खालसा पंथ की स्थापना की।
खालसा पंथ की स्थापना ने सिख इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ दिया और तब से यह दिन सिख धर्म के लिए बहुत खास रहा है। बैसाखी के दिन लोग मंदिरों में जाते हैं और प्रार्थना और कीर्तन में शामिल होते हैं। कई लोग लंगरों का आयोजन करते है। वहीं बैसाखी में गिधे और भांगड़ा जैसे पारंपरिक पंजाबी नृत्यों के बिना इस त्योहार को अधूरा माना जाता है। ड्रम और लोक गीतों के साथ इस नृत्य को करने के लिए युवा पुरुष और महिलाएं इकट्ठा होती हैं।
बता दें कि भांगड़ा आनंद और उत्सव को व्यक्त करता है और सभी उम्र के लोगों द्वारा इसका आनंद लिया जाता है। बैसाखी एक ऐसा त्योहार है जो महान सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखता है। यह नई फसल का जश्न मनाने और लोगों के लिए खुशी और सद्भाव में एक साथ आने का समय है। यह त्योहार हमें समुदाय, एकता के महत्व की याद दिलाता है।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved