मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के पहले बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के नाम पर इतना ज्यादा विवाद हुआ कि दूसरे बेटे के जन्म पर इस सेलेब्रिटी कपल ने हफ्तों तक नाम का खुलासा ही नहीं किया. इसके बाद जब बच्चे का नाम सामने आया तो भी फैंस के जेहन में एक सवाल लगातार घर किए हुए था. इस सवाल का जवाब आज तक लोगों को नहीं मिला है.
दरअसल जन्म से लेकर अब तक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बेटे की बहुत कम तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर आई हैं. जो तस्वीरें सामने आई भी हैं उनमें या तो जेह का चेहरा छिपाया गया है या फिर उसे ठीक तरीके से दिखाया ही नहीं गया है. हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही हुआ.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने जब ईद के खास मौके पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan), इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan), तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह (Jeh Ali Khan) एक साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि इस फोटो में भी जेह के चेहरे पर एक इमोजी लगा दिया गया है ताकि उसका चेहरा दिखाई नहीं पड़े. बता दें कि इससे पहले भी कई तस्वीरों में ऐसा देखने को मिला है. अब तक सिर्फ एक ही तस्वीर ऐसी आई है जिसे छिपाया नहीं गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved