• img-fluid

    अयोध्या में पल-पल क्यों बदल रहे ‘रंग’ अयोध्या के DM? आवास का बोर्ड भगवा से हरा अब लाल

  • March 03, 2022

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election) के छठे चरण की वोटिंग (UP Sixth Phase Polling) से ठीक पहले प्रशासनिक महकमे में कुछ ऐसी चीजें हो रही हैं, जिनका जवाब कोई नहीं दे रहा है लेकिन उसके सियासी मायने जरूर निकाले जा रहे हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश के सियासी नतीजों को देखें तो पिछले करीब 3 दशक से सूबे में किसी भी पार्टी की सरकार रिपीट नहीं हुई है. ऐसे में अब अयोध्या के जिलाधिकारी आवास (Ayodhya DM Awas) के बोर्ड के बदलते रंगों ने सियासी अटकलों की सरगर्मियों को गहरा दिया है. जिलाधिकारी आवास के बोर्ड का रंग पहले भगवा था, जिसे बाद में हरा किया गया. मामला गरमाया तो अब यह लाल रंग का हो गया है.

    24 घंटे में कितने बदलाव?
    अयोध्या में मंदिर की दीवारों से लेकर वाराणसी के घाटों तक तक रंगों की राजनीति खूब होती रही है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने और नेताओं के दौरों को बढ़ने के बाद कई इमारतों को भगवा रंग में रंग दिया गया. कुछ इसी प्रकार की स्थिति काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के समय बनारस में देखने को मिली थी. ऐसे में अयोध्या के जिलाधिकारी आवास के बोर्ड के बदलते रंगों ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. भगवा से हरा और अब लाल वजह चाहे जो भी हो फैसले से सरगर्मी जरूर बढ़ गई है. अब डीएम साहब अब इस फैसले को भवन निर्माण विभाग की नीति बता रहे हों, लेकिन आम लोग इसे प्रदेश में सत्ता परिवर्तन से जोड़कर देख रहे हैं.


    मौसम वैज्ञानिक होते हैं अधिकारी: सपा नेता
    इस मामले को लेकर सरकारी विभाग कोई साफ जवाब देने के बजाए एक दूसरे विभाग का मामला बताकर इसका जवाब देने से पल्ला झाड़ रहे हैं. हालांकि बात निकली तो शहर में दूर तक गई ऐसे में सपा के एक नेता ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी मौसम वैज्ञानिक होते हैं. चुनाव के नतीजों में किस दल की सरकार आ रही है उन्हें बखूबी मालूम होता है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है कि यूपी में सरकार बदलने जा रही है, इसलिए अफसर भी डर के मारे ऐसा कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने डीएम के बंगले का बोर्ड बदलने की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि योगी के इशारे पर नाचने वाले अफसरों के होश उड़ गए हैं.

    मामला गरमाया तो आई सफाई
    आवास के बोर्ड का रंग बदले जाने पर मामला गरमाया तो डीएम की ओर से सफाई भी सामने आई. डीएम नितीश कुमार ने इसके बारे में अनिभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि उनका आवास पीडब्ल्यूडी विभाग के डाक बंगले में हैं. डाक बंगले के रेनोवेशन के साथ विभाग ने हरे रंग का आवासीय बोर्ड लगवाया है. इसके बाद PWD अधिकारियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग की कलर पॉलिसी के तहत ही बोर्ड का रंग बदला गया है.

    Share:

    Jio के सबसे सस्ते Plans ने मचाया तहलका! Free Disney+ Hotstar के साथ रोज पाएं 3GB डेटा और इतना कुछ

    Thu Mar 3 , 2022
    नई दिल्ली: Reliance Jio कम कीमत में ज्यादा बेनेफिट्स वाले प्लान्स (plans with benefits) पेश करता है. जियो के पास कई पॉपुलर प्लान्स हैं. यह काफी डिमांड (great demand) में रहते हैं. जियो के पास 1GB, 2GB और 3GB डेट प्रतिदिन मिलने वाले कई प्लान्स हैं. जियो के प्रतिदिन 3GB डेटा वाले प्लान काफी पॉपुलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved