डेस्क। बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले देश के बेहतरीन और सबसे बड़े निर्देशकों में से एसएस राजामौली इस बार ‘ब्रह्मास्त्र’ पेश कर रहे हैं और फिल्म को जमकर समर्थन भी कर रहे हैं। बीती रात हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान वह इस फिल्म का प्रचार करते नजर आए। रिलीज से पहले इस फिल्म से इस तरह के जुड़ाव को देखते हुए कयास लगा रहे हैं कि इसमें उनकी भी रचनात्मक भागीदारी है। इस बीच उन्होंने लोगों के इस अनुमान का खुलकर जवाब दिया है।
उन्होंने कहा, ‘मैंने ब्रह्मास्त्र के लिए इतना कुछ नहीं किया है। मेरा ब्रह्मास्त्र से जुड़ने का असली कारण अयान मुखर्जी की कहानी और उनका विजन था। जब मैं कोई अच्छा उत्पाद आता देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे उसके लिए कुछ करना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैंने पहली बार केजीएफ देखा, तो मुझे फिल्म के बारे में कुछ नहीं पता था। मुझे लगा कि यह एक बेहतरीन उत्पाद है और मैंने फिल्म के बारे में लोगों से मदद के लिए बात करना शुरू किया।
इसी तरह, मुझे लगता है कि ब्रह्मास्त्र एक बेहतरीन उत्पाद है। यही वजह है कि मैं फिल्म के लिए बोर्ड पर आया। दुनिया भर में सभ्यताओं का निर्माण नदियों के किनारे ही हुआ है। हमने बाहुबली और केजीएफ जैसी अपनी फिल्मों के साथ दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ना शुरू किया। इस बार मैं आशा करता हूं कि यह प्यार उत्तर से दक्षिण की ओर बढ़े। हम एक देश हैं और हमें भारतीय फिल्में बनानी हैं, भाषा की फिल्में नहीं।’
गौरतलब है कि ब्रह्मास्त्र अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म है। इसमें रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, आलिया भट्ट और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को पर्दे पर दस्तक दे रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved