मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2021 से मीडिया और पैपराजी से दूर हैं. शाहरुख कैमरों से बचते रहे हैं, छतरियों के नीचे छिपते रहे हैं और इवेंट और पार्टियों में मीडिया के लिए पोज नहीं देते. बीते साल उन्होंने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर थी और इन फिल्मों की सक्सेस पार्टियों और इनसे जुड़े इवेंट में शामिल हुए लेकिन वह इनमें भी मीडिया और पैपराजी से बचे हुए नजर आए. अब एक पैपराजी ने खुलासा किया है कि शाहरुख मीडिया से इसलिए बच रहे हैं क्योंकि वह अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ़्तारी की कवरेज को लेकर मीडिया से नाराज़ हैं.
बता दें, आर्यन को अक्टूबर 2021 में ‘क्रूज़ ड्रग्स केस’ में गिरफ़्तार किया गया था. वह 22 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहे थे. शाहरुख ने जेल में आर्यन से मुलाकात की थी और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. आर्यन को आखिरकार रिहा कर दिया गया और उसके आरोपों से बरी कर दिया गया. मुंबई स्थित पैपराजी वरिंदर चावला ने शाहरुख के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वह मीडिया से ‘नाराज़’ हैं.
वरिंदर चावला ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब ‘पठान’ में रिलीज़ हुई, तब मेरी टीम ने शाहरुख खान को देखा और उन्होंने मुझे वीडियो भेजी. लेकिन, मुझे यह अच्छा नहीं लगा क्योंकि ऐसा लग रहा था कि हम उनकी प्राइवेसी का हनन कर रहे हैं. और शाहरुख़ नाराज़ लग रहे थे.”
वरिंदर चावला ने आगे कहा, “फिर मैंने शाहरुख के पीआर को फ़ोन किया, उन्हें मेरी टीम ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया था उसके बारे में बताया. उन्हें बताया कि मैं इसका इस्तेमाल नहीं करूंगा. और अपनी टीम की ओर से उनकी प्राइवेसी का हनन करने के लिए उनसे माफ़ी मांगी. आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे, मेरे कॉल के तुरंत बाद, मुझे शाहरुख के मैनेजर का कॉल आया, जिन्होंने पहले मुझे धन्यवाद दिया और फिर मुझे बताया कि शाहरुख मुझसे बात करना चाहते हैं.”
वरिंदर चावला ने आगे कहा, “मैं हैरान था. उनकी एक झलक पाने के लिए उनकी कार के पीछे दौड़ने से लेकर उनका कॉल आने तक, यह सब बहुत अनरियल लग रहा था. मैंने कहा, ‘कभी भी’. हमने पांच मिनट से अधिक समय तक बात की.वह उस समय बहुत दुखी, परेशान थे, हमें इसकी परवाह नहीं थी. हम बस शिकायत करते रहे कि शाहरुख हमें तस्वीरें नहीं देते और हमेशा अपना चेहरा छिपाते हैं. वह मीडिया से नाराज हैं कि उन्होंने उनके बेटे के साथ क्या किया.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved