img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश क्यों हैं नीट पेपर लीक मामले पर ? – कांग्रेस नेता उदित राज

June 23, 2024


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता उदित राज (Congress leader Udit Raj) ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले पर (On NEET paper leak issue) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) खामोश क्यों हैं (Why is Silent) ? उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की भी मांग की।


उदित राज ने कहा कि नीट में गड़बड़ी कोई पहली बार नहीं हुई है। एनटीए जितनी भी परीक्षा आयोजित करवा रही है, उन सभी में धांधली का मामला सामने आ रहा है। यह लगातार चौथी परीक्षा है, जो रद्द की जा रही है। छात्र कड़ी धूप में सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचते हैं और उन्हें मालूम पड़ता है कि पेपर लीक हो गया है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कहीं न कहीं इसमें सरकारी जांच एजेंसियों की कमी है और जो भी एजेंसी परीक्षा करवा रही है, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो बच्चों के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ तो करते हैं, लेकिन इस मामले पर चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे हैं? उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बावजूद इसके जांच एजेंसियां कुछ नहीं कर पा रही हैं। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में हो रही आलोचना के बीच केंद्र सरकार ने एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया है। शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। वहीं, 23 जून को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (नीट पीजी) को स्थगित कर दिया। परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

Share:

झारखंड सरकार का हाथ हो सकता है नीट पेपर लीक मामले में - भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

Sun Jun 23 , 2024
रांची । भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले में (In NEET paper leak case) झारखंड सरकार (Jharkhand Government) का हाथ हो सकता है (May have a Hand) । नीट पेपर लीक मामले के तूल पकड़ने के बाद केंद्र सरकार ने एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved