img-fluid

इंदौर में हुए मामले में मुनव्‍वर फारूकी अब तक जेल में क्‍यों? ट्विटर पर उठे सवाल

January 23, 2021
­

ट्विटर पर शनिवार सुबह से ही “Kamlesh Tiwari” टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की अक्‍टूबर 2019 में लखनऊ में हत्‍या कर दी गई थी। करीब सवा साल बाद उनका नाम ट्रेंड होने के पीछे वजह है मुनव्‍वर फारूकी। पेशे से स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को इस साल की शुरुआत में, बीजेपी विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया था।

उनपर हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्‍पणियां करने का आरोप है। ट्विटर पर कुछ पत्रकारों, लेखकों ने फारुकी के अबतक जेल में होने पर सवाल उठाए थे। इसी के बाद कमलेश तिवारी का नाम ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। ट्रेंड के जरिए यह तर्क दिया जा रहा है कि फारुकी फिर भी जेल में हैं लेकिन कमलेश तिवारी इस दुनिया में नहीं हैं।


कहां से शुरू हुआ ये विवाद?
22 जनवरी को कुछ पत्रकारों ने मुनव्‍वर फारूकी को लेकर ट्वीट‍ किए। जैनब सिकंदर सिद्दीकी ने लिखा, “मुनव्‍वर फारूकी अबतक जेल में हैं एक ऐसे मजाक के लिए जो उन्‍होंने ओपन माइक में कभी कहा ही नहीं।” जब एक यूजर ने उन्‍हें ध्‍यान दिलाया कि फारूकी ने क्‍या कहा था तो जैनब ने जवाब दिया, “उस ओपन माइक में नहीं जहां उन्‍हें गिरफ्तार किया गया। जिस शख्‍स ने शिकायत की थी- बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने कहा था कि उन्‍होंने उसे (फारूकी) यह जोक उस ओपन माइक में ‘रिहर्स’ करते सुना। इसका कोई सबूत नहीं है कि उसने उस इवेंट में ऐसा कुछ किया।” इसके अलावा पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने भी ट्वीट किया, “मुनव्‍वर फारूकी अबतक जेल में हैं उन जोक्‍स के लिए जो उन्‍होंने कभी कहे ही नहीं। मैं अपनी आवाज का इस्‍तेमाल कर इस अन्‍याय और दमन के खिलाफ विरोध दर्ज करा रही हूं। आप भी सहभागिता छोड़‍िए और अपनी आवाज उठाइए अगर आप मानते हैं कि भारत अभी भी एक मुक्‍त देश है।” लेखिका/पत्रकार सब नकवी और जयराज सिंह ने भी ऐसे ही ट्वीट किए।

जवाब में ट्रेंड होने लगे कमलेश तिवारी
जब इन लोगों के ट्वीट्स वायरल हुए तो एक वर्ग ने कमलेश तिवारी का नाम लेकर जवाब देना शुरू किया। कई यूजर्स ने लिखा कि ‘कमलेश तिवारी को इसलिए मारा गया क्‍योंकि उन्‍होंने हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्‍पणी के जवाब में एक मजाक कर दिया था। इसके लिए उन्‍हें नौ महीने जेल में काटने पड़े और जब बाहर आ गए तो उनपर चाकू से 15 बार वार किया गया, गला चीर दिया गया और फिर चेहरे पर गोली मारी गई।’ कुछ यूजर्स ने जैनब का एक पुराना ट्वीट भी शेयर किया जिसमें वह कमलेश तिवारी की हत्‍या से जुड़ी एक खबर पर मजाकिया लहजे में प्रतिक्रिया दे रही थीं।

फारुकी के खिलाफ क्‍या है केस?
गौड़ की शिकायत पर तुकोगंज थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जान-बूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य), धारा 269 (ऐसा लापरवाही भरा काम करना जिससे किसी जानलेवा बीमारी का संक्रमण फैलने का खतरा हो) और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।

Share:

इंदौर : कथा वाचक ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Sat Jan 23 , 2021
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की युवतियों को ज्योतिष विद्या की आड़ में फंसाने वाले एक कथावाचक घनश्याम शर्मा को लसूड़िया पुलिस ने शुक्रवार को आष्टा के गांव से गिरफ्तार किया है। कथावाचक पर आरोप है कि, आरोपी ने एक युवती को लॉकडाउन के पहले उसकी समस्या के समाधान के लिए बुलाया था, फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved