नई दिल्ली: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जब से इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ आए हैं. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें एक भी बार प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) हर बार टीम इंडिया की बैटिंग मजबूत करने के लिए रविंद्र जडेजा को मौका दे रहे हैं, लेकिन बॉलिंग में जडेजा का प्रदर्शन बेकार रहा है. रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया में शामिल करने का नुकसान भी देखने को मिला है, क्योंकि वह न तो रन बना पा रहे हैं और न ही विकेट ले पा रहे हैं.
अश्विन के साथ कोहली ऐसा क्यों कर रहे?
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन से बार-बार बाहर रखने के पीछे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कारण बताते हुए कहा, ‘हमने अश्विन के बारे मे जरूर सोचा, लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों में तेज गेंदबाज को मौका देने का दबाव हमेशा रहता है. इस मैच में जडेजा की भूमिका ज्यादा होगी. जडेजा इस मैच में काफी अधिक बॉलिंग करेंगे, क्योंकि परिस्थितियां उनके अनुकूल होंगी.’
विराट कोहली (Virat Kohli) का उल्टा पड़ा गया दांव
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखकर रवींद्र जडेजा को मौका देने वाला विराट कोहली (Virat Kohli) का दांव उल्टा पड़ गया. जडेजा तीसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 4 रन ही बना पाए और दो विकेट लेने के लिए उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा. अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के बीच क्या राज है, मोहम्मद शमी ने इसका खुलासा कर दिया. शमी ने कहा, ‘टीम का ऐसा ही फैसला है कि अश्विन की जगह जडेजा प्लेइंग इलेवन में खेले. आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते.’
दुनिया के नंबर दो गेंदबाज हैं रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर दो गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) लगातार तीसरे टेस्ट में बेंच पर बैठे हैं. अश्विन इस साल टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनरों में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. उन्होंने इस साल इंग्लैंड के जैक लीच के साथ सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाए हैं. लीड्स टेस्ट से भी अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved