इंदौर। इंदौर सहित भारत के पर्यटकों के लिए आज से थाईलैंड जाना आसान हो गया है। थाई सरकार ने भारतीय पर्यटकों के लिए आज से ही नियमों में छूट लागू की है, जिसके तहत वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके यात्रियों को अब थाईलैंड जाने पर आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं करवाना होगा, न ही रिपोर्ट आने तक होटल में क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन नियमों के कारण पर्यटकों को परेशानी होती थी और खर्च भी बढ़ जाता था। आज से इसके साथ ही होटल कंफर्मेशन की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है।
ल्लेखनीय है कि भारत से बड़ी संख्या में पर्यटक थाईलैंड जाते हैं। कोरोना काल से पहले हुए एक सर्वे के मुताबिक थाईलैंड जाने वाला हर तीसरा विदेशी पर्यटक भारतीय था। अभी भी पर्यटकों में थाईलैंड काफी पसंद किए जाने वाले टूर्स में शामिल है, लेकिन कोरोना काल में पर्यटकों पर रोक लगाए जाने के बाद जब कोरोना के मामलों में कमी आई तो थाई सरकार ने कड़े नियमों के साथ यात्रा की अनुमति दी थी। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य अमोल कटारिया ने बताया कि अब तक लागू व्यवस्था को टेस्ट एंड गो नाम दिया था। इसके तहत थाईलैंड जाने से पहले वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके यात्री को भी जाने से पहले डायरेक्टर या किसी थाई एजेंट के माध्यम से होटल बुक करना होती थी।
साथ ही 20 हजार डॉलर तक का ट्रेवल इंश्योरेंस करवाना होता था। इसके साथ उसे थाई पास के लिए आवेदन करना होता था। थाईलैंड जाने पर होटल की गाड़ी ही यात्री को बैंकॉक एयरपोर्ट से रिसीव करने के बाद आरटीपीसीआर जांच के लिए ले जाती थी। टेस्ट सैंपल देने के बाद उसे होटल छोड़ती थी। रिपोर्ट आने तक यात्री को होटल में ही क्वारेंटाइन में रहना होता था। पांच दिन से ज्यादा का टूर होने पर पांचवें दिन सेल्फ टेस्ट करते हुए उसकी रिपोर्ट लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के पोर्टल पर अपलोड करना पड़ती थी। इसमें यात्री को परेशानी तो होती ही थी, साथ ही काफी अतिरिक्त खर्च भी हो जाता था।
थाई सरकार ने बंद की टेस्ट एंड गो व्यवस्था
दुनिया में कोरोना के मामलों में कमी के बाद हाल ही में थाई सरकार ने मौजूदा टेस्ट एंड गो व्यवस्था को खत्म करने की घोषणा की थी। कटारिया ने बताया कि नई व्यवस्था आज से ही लागू की गई है। इसके तहत अब वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके यात्री को थाईलैंड जाने के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट और 10 हजार डॉलर तक का ट्रेवल इंश्योरेंस लेना जरूरी किया गया है। इसे थाई पास के लिए अपलोड करने पर चार घंटे में थाई सरकार पास जारी कर रही है। वहां जाने पर आज से यात्री को आरटीपीसीआर टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। ऐसे यात्री, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगे हैं, उन्हें यात्रा से 72 घंटे के अंदर करवाए गए आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट एयरपोर्ट पर दिखाना होगी। वहां जाने के बाद ऐसे यात्रियों के लिए भी टेस्ट की जरूरत नहीं होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved