• img-fluid

    हिंदी और भोजपुरी में क्यों ट्वीट कर रहे हैं Elon Musk? जानिए क्या है कंफ्यूजन

  • November 05, 2022

    नई दिल्ली: Elon Musk और उनकी Twitter Deal, इन दिनों काफी चर्चा में हैं. ट्विटर के न्यू बॉस के फैसलों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. एलन मस्क ने Twitter संभालते ही एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं. इसमें 50 प्रतिशत कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करना भी शामिल है. इस दौरान एक चीज चर्चा में है. आजकल कई लोगों को एलन मस्क का ट्वीट हिंदी और भोजपुरी आदि में भी नजर आ रहा है. साथ ही उनके इस ट्वीट को लाखों लाइक और हजारों ट्वीट भी मिल रहे हैं.

    अब सवाल आता है कि आखिर क्यों एलन मस्क हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट कर रहे हैं. साथ ही भोजपुरी गाने को भी अपने ट्वीट में शामिल कर रहे हैं. आज हम आपको इसके पीछे की हकीकत बताने जा रहे हैं. दरअसल, ट्विटर पर एलन मस्क के ट्विटर अकाउंट का नाम एलन मस्क और उनके हैंडल के नाम भी एलन मस्क है. लेकिन कंफ्यूजन @iawoolford नाम के ट्विटर हैंडल से हो रही है.


    क्या है कंफ्यूजन?
    ट्विटर पर मौजूद @iawoolford ने अपना नाम एलन मस्क कर रखा है. साथ ही प्रोफाइल पिक भी एलन मस्क जैसी ही है. यह एक वेरिफाई अकाउंट है, जिसका पता ब्लू बैज से चलता है. ऐसे में @iawoolford हैंडल का अकाउंट हिंदी और भोजपुरी में कर रहा है और लोगों को कंफ्यूज कर रहा है. @iawoolford नाम के हैंडल ने शनिवार को हिंदी में एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे गैंग को भी 8 डॉलर देने पड़ेंगे. इसके अलावा एक भोजपुरी ट्वीट भी है.

    कैसे चेक करें?
    आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि एलन मस्क के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का नाम @ElonMusk है, जिसने साल 2009 में ट्विटर को जॉइन किया था. जबकि @iawoolford के ट्विटर हैंडल ने 2011 में ट्विटर को जॉइन किया था. दोनों ही अकाउंट को लेकर कई आम लोगों में काफी कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो रही है.

    Share:

    भारत के पहले मतदाता 106 साल के श्याम शरण नेगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

    Sat Nov 5 , 2022
    शिमला । भारत के पहले मतदाता (India’s First Voter) 106 साल के (106 Year Old) श्याम शरण नेगी (Shyam Sharan Negi) का किन्नौर जिला प्रशासन द्वारा (By Kinnaur District Administration) पूरे राजकीय सम्मान के साथ (With Full State Honors) अंतिम संस्कार किया गया (Cremated) । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार श्याम शरण नेगी के शोक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved