• img-fluid

    सिंधिया समर्थक मंत्रियों के प्रभार को लेकर क्यों चिंतित है कांग्रेस? जानिए सियासी मायने

  • August 14, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) नेताओं को इस बात की चिंता सता रही है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के राजनीतिक क्षेत्र में एक बार फिर सिंधिया समर्थक मंत्रियों को डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने प्रभारी मंत्री बना दिया. इससे सिंधिया का अपने क्षेत्र में एक बार फिर दबदबा बढ़ गया है, जिसको लेकर कांग्रेस लगातार उनपर निशाना साध रही है.

    दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में मंत्रियों को उनके जिले का प्रभार दे दिया है. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह नगर और लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जिलों में उनके ही समर्थक मंत्रियों को प्रभार मिला है. इससे कांग्रेस नेताओं की चिंता बढ़ गई है.


    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.के. मिश्रा ने कहा है कि जिले का प्रभार देने में डॉक्टर मोहन यादव सरकर ने दल बदलू नेताओं को अधिक तवज्जो दी है. कांग्रेस नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर इशारा भी किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक प्रभार देने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है. मगर भारतीय जनता पार्टी में एक अलग ही प्रकार की राजनीति चल रही है. सिंधिया के राजनीतिक क्षेत्र में हमेशा उनके समर्थक मंत्रियों को प्रभार देना चर्चा का विषय बना रहता है.

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासनिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को प्रभार दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी में केवल कार्यकर्ताओं का दबदबा होता है. यहां पर संगठन सर्वोपरि रहता है.

    वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन के मुताबिक निश्चित रूप से कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है, इसलिए वे हमेशा कांग्रेस के निशाने पर रहते हैं. कांग्रेस नेता कभी भी यह नहीं चाहेंगे कि बीजेपी में सिंधिया का कद बढ़ता जाए. यदि ऐसा होता है तो और भी नेता पार्टी के खिलाफ बगावत कर सकते हैं, इसीलिए कांग्रेस हमेशा सिंधिया को निशाना बनाती है.

    Share:

    बांग्लादेश से इस हिंदू शख्स को असम में मिली CAA के तहत पहली नागरिकता, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

    Wed Aug 14 , 2024
    नई दिल्ली: असम में रह रहे बांग्लादेश के एक हिंदू व्यक्ति को भारत की नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत नागरिकता दी गई है. इसके साथ ही वह इस कानून के तहत नागरिकता पाने वाले पूर्वोत्तर के पहले व्यक्ति बन गए हैं. वह 5 जून 1988 से असम में रह रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved