टोक्यो। जापानी रक्षा मंत्रालय(Japanese Ministry of Defense) ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में चीन द्वारा पूर्व-दक्षिण चीन सागर (East-South China Sea) में एकतरफा रूप से यथास्थिति को जबरदस्ती बदलने की कोशिश पर चिंता जाहिर की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गंभीर तनाव (severe stress) बढ़ रहा है।
साथ ही परमाणु, मिसाइल, नौसैनिक तथा वायु सेना(navy and air force) पर ध्यान केंद्रित करते हुए सैन्य शक्ति बढ़ाने में जुटा है। इससे चिंताएं पैदा हो रही हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन, विश्वस्तरीय सेना बनाने के मकसद से सिविल-सैन्य फ्यूजन और बुद्धिमत्ता को बढ़ावा दे रहा है। यह सैन्य बलों को विकसित करने के संकेत हैं। रिपोर्ट में चीनी कोस्ट गार्ड और अन्य जहाजों द्वारा सेनकाकू द्वीप समूह के आसपास क्षेत्रीय जल में घुसपैठ पर भी चिंता जताई गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved