• img-fluid

    चेन्नई क्यों है MS धोनी के लिए बेहद खास? अब खुद माही ने किया इसका खुलासा

  • July 12, 2023

    नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोविंग अभी भी मौजूदा टीम इंडिया के खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा देखने को मिलती है. धोनी ने 10 जुलाई को चेन्नई में अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म लेट्स गेट मैरिड (LGM) का ट्रेलर लॉन्च किया. यह फिल्म तमिल भाषा में है. इस दौरान धोनी ने कई सवालों के जवाब देने के साथ चेन्नई से अपने खास रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की.

    आईपीएल का जब पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था, तो उस समय धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसके बाद से धोनी और चेन्नई के बीच एक ऐसे खास रिश्ते की शुरुआत हुई जो लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. चेन्नई से अपने इसी खास रिश्ते को लेकर धोनी ने कहा कि चेन्नई हमेशा मेरे लिए काफी खास रहा है.


    अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च मौके पर धोनी ने तमिलनाडु के बारे में बात करते हुए चेन्नई से अपने रिश्ते को लेकर कहा कि मेरा टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू इसी मैदान पर हुआ था. टेस्ट में मैंने सर्वाधिक स्कोर चेन्नई में ही बनाया था. अब मेरी प्रोडक्शन की पहली फिल्म भी तमिल में ही आ रही है. चेन्नई मेरे लिए काफी खास है. मुझे यहां बहुत पहले ही गोद ले लिया गया था.

    इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर है. दोनों टीमों ने 5-5 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. CSK ने धोनी की कप्तानी में ही अब तक सभी खिताब अपने नाम किए हैं. इसमें साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चेन्नई की टीम चैंपियन बनने में सफल रही है. धोनी को चेन्नई में फैंस थाला कहकर पुकारते हैं.

    Share:

    17 से पहले विस्तार नहीं तो टूट जाएगा शिंदे गुट

    Wed Jul 12 , 2023
    महाराष्ट्र की सियासत गरमाई… विधायकों का अल्टीमेटम मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में होने वाले संभावित मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) में देरी के चलते शिंदे गुट में शामिल विधायकों के सब्र का बांध टूटने लगा है। विधायकों ने चेतावनी दी कि महाराष्ट्र में 17 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून विधानसभा सत्र से पहले अगर मंत्रिमंडल विस्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved