• img-fluid

    जलवायु परिवर्तन को लेकर क्‍यों गुस्‍सा हुईं Greta Thunberg, जानिए वजह

    September 29, 2021

    न्यूयॉर्क । जलवायु परिवर्तन (Climate change) पर स्वीडन की पर्यावरण ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) का भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, हालांकि उनका यह भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले का बताया जा रहा है।
    बता दें कि पर्यावरण ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (activist Greta Thunberg) ने जलवायु परिवर्तन को लेकर संयुक्त राष्ट्र में अपना भाषण दिया था। इस दौरान वे गुस्से में नजर आ रही थी। ग्रेटा ने वैश्विक नेताओं पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से निपटने में नाकाम हो कर अपनी पीढ़ी से विश्वासघात करने का आरोप लगाया।
    इस छोटी से उम्र की लड़ी ने वैश्विक नेताओं से पूछा कि ”आपने (ऐसा करने की) हिम्मत कैसे की? जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने में राष्ट्रों की अकर्मण्यता के खिलाफ युवा आंदोलन का चेहरा बनती जा रही स्वीडिश किशोरी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, ”हमारा यह संदेश है कि हम आपको देख रहे हैं। इस पर ठहाके गूंज उठे।



    विदित हो कि दो साल पहले जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के सवालों ने दुनियाभर के नेताओं को झकझोर दिया। ग्रेटा ने युवा पीढ़ी की आवाज को दुनिया के सामने रखते हुए रहा, हमें समझ आ रहा है कि जलवायु परिवर्तन पर आपने हमारे साथ धोखा किया है और अगर आपने कुछ नहीं किया तो युवा पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी। यह लड़की जलवायु परिवर्तन की बुलंद आवाज बन चुकी है।
    लेकिन इस बार उन्‍होंने सीधे तौर पर वैश्विक नेताओं को आड़े हाथो लेते हुए जमकर गुस्‍सा निकाला, हालांकि, जल्द ही यह स्पष्ट हो गया उनके संदेश का लहजा बहुत गंभीर है। ग्रेटा ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। मुझे यहां नहीं होना चाहिए था। मुझे महासागर पार स्कूल में होना चाहिए था। उन्होंने अपनी पढ़ाई से एक साल का अवकाश ले रखा है। उन्होंने कहा कि आप युवा लोग हमारे पास यहां उम्मीद के साथ आए हैं।


    उन्होंने वैश्विक नेताओं से कहा कि आपने अपनी खोखली बातों से मेरे सपने और बचपन छीन लिये, फिर भी मैं खुशकिस्मत लोगों में शामिल हैं। लोग त्रस्त हैं, लोग मर रहे हैं, पूरी पारिस्थितिकी ध्वस्त हो रही है। जलवायु कार्यकर्ता ने कहा, ”हम सामूहिक विलुप्ति की कगार पर हैं और आप पैसों के बारे में तथा आर्थिक विकास की काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे हैं। आपने साहस कैसे किया?
    उन्होंने कहा कि नेताओं के साथ उनकी बातचीत में उन्हें बताया गया कि युवाओं की सुनी जा रही है और तात्कालिकता को समझा जा रहा है। उन्होंने कहा, ”लेकिन मैं कितनी दुखी और गुस्से में हूं… क्योंकि क्या आपने सचमुच में हालात को समझा है और मुझे इस पर यकीन नहीं होता। कार्यकर्ता ने कहा कि आपलोग हमें निराश कर रहे हैं। लेकिन युवाओं ने आपके विश्वासघात को समझना शुरू कर दिया है। भविष्य की पीढ़ियों की नजरें आप पर हैं और यदि आप हमें निराश करेंगे तो मैं कहूंगी कि हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे।

    Share:

    Gold Silver Price Today: करीब छह माह के निचले स्तर पर पहुंचा सोना वायदा, जानिए कीमत

    Wed Sep 29 , 2021
    नई दिल्ली। आज भी घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.46 फीसदी गिरकर करीब छह माह के निचले स्तर, 45859 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 60,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved