नई दिल्ली। क्रिकेट जगत (cricket world) में अक्सर खिलाड़ियों की एक-दूसरे से तुलना होती रही है। इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और आर अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इनमें से कौन सा खिलाड़ी सबसे बेहतर है। भारतीय टीम के मौजूदा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इन दिनों अपने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में हैं।
भारतीय टीम के मौजदा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तुलना अक्सर पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से की जाती है। दोनों एक ही विधा के गेंदबाज हैं इसके अलावा दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन और हरभजन में कौन बेहतर या ज्यादा खतरनाक है, इस पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी राय दी है।
बता दें कि भारत ने मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रनों से मात दी इस मुकाबले में अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया और 6 विकेट लिए। इसी के साथ वह महान कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ते हुए इस फॉर्मेट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए।
गौतम गंभीर का कहना है कि अश्विन ने महान कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा है, वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ऐसे गेंदबाज हैं जिनका सामना करना मेरे लिए भी मुश्किल होता। अश्विन की सटीकता और बेहतर ऑफ स्पिनर कराने और गति बदलने की क्षमता तारीफ के काबिल है,’ हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि हरभजन की गेंदबाजी देखने में ज्यादा अच्छी थी जब वह दूसरा और गेंद को डिप कराते थे।
एक बल्लेबाज के तौर पर आर अश्विन का मुकाबला नहीं करना चाहूंगा, लेकिन हरभजन सिंह को गेंदबाजी करते हुए देखना अधिक पसंद करूंगा। जिसका मतलब है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते मैं हमेशा मानता हूं कि अश्विन मुझे आउट कर सकते थे. लेकिन एक विश्लेषक के तौर पर हरभजन सिंह के पास बाउंस, दूसरा और उन्हें गेंद को अच्छी तरह डिप कराने में महारत हासिल थी, लेकिन बाएं हाथ या किसी भी तरह के बल्लेबाज के लिए अश्विन का सामना करना मुश्किल है, क्योंकि वह वैरिएशन के साथ ज्यादा सटीकता से गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने कहा हरभजन सिंह देखने में ज्यादा अच्छे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved