• img-fluid

    smartphone की battery आखिर क्यों होती है blast, जानिए इसे रोकने के उपाय?

  • November 12, 2021

    नई दिल्ली। हाल ही में एक खबर आई थी कि वनप्लस नोर्ड 2 की बैटरी ब्लास्ट हो गई और यूजर को काफी चोट आई। स्मार्टफोन की बैटरी ब्लास्ट (smartphone battery blast) होना कोई नया नहीं है। पहले भी हमारे सामने इस तरह के कई केस आए हैं। स्मार्टफोन (smartphone ) बनाने वाली कंपनी हमेशा यही कहती है कि कस्टमर की तरफ से ही कोई प्रॉब्लम रही होगी, प्रोडक्ट तो पूरी तरह से सुरक्षित है। इस मामले में विशेषज्ञ भी कहते हैं कि ज्यादातर मामलों में स्मार्टफोन ब्लास्ट (Smartphone Blast) यूजर की लापरवाही से होता है। तो आज हम आपको बताने वाले हैं वह कौन सी लापरवाहियां हैं, जिनकी वजह से एक स्मार्टफोन ब्लास्ट हो जाता है।

    डिवाइस या बैटरी का फिजिकली डैमेज होना
    कई बार जब हमारे हाथ से फोन टूट कर नीचे गिर जाता है तो फोन और उसके अंदर की बैटरी डैमेज हो जाती है. यदि बैटरी डैमेज हो गई है तो उसमें किसी भी समय शॉर्ट सर्किट और ओवरहीटिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. बैटरी में यदि शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग होती है तो सबसे पहला लक्षण यह दिखाई देता है कि बैटरी फूलने लगती है। स्मार्टफोन को देखकर भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बैटरी फूली है या नहीं. यदि आपके स्मार्टफोन की बैटरी फूल रही है तो आपको तुरंत इसे सर्विस सेंटर पर चेक कराना चाहिए।


    ओरिजिनल चार्जर इस्तेमाल ना करना
    बहुत से लोग स्मार्टफोन का चार्जर खो जाने के बाद या खराब हो जाने के बाद नकली चार्जर इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन लोग नहीं जानते कि सस्ते और अन-सर्टिफाइड चार्जर का इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं है. हर कंपनी अपने स्मार्टफोन के साथ स्पेशल चार्जर इसीलिए देती है ताकि फोन ज्यादा चले और बैटरी भी ठीक रहे. किसी दूसरे चार्जर से बैटरी को चार्ज करने से फोन के आंतरिक कल-पुर्ज हीट होने लगते हैं. इसलिए, हमेशा ध्यान रखें कि बैटरी चार्ज करने के लिए फोन के असली चार्जर का इस्तेमाल करें।

    गलत तरीके से फोन को चार्ज करना
    रात को फोन चार्जिंग पर लगाकर सो जाना आम बात है, लेकिन ऐसा करना खतरनाक होता है. फुल चार्ज होने के बाद भी यदि चार्जर लगा रहता है तो बैटरी और फोन दोनों ओवरहीट होने लगते हैं, जोकि शॉर्ट सर्किट या ब्लास्ट का कारण बन सकता है. इसी कारण से आजकल कई कंपनियों ने ये फीचर देना शुरू कर दिया है कि बैटरी के पूरा चार्ज हो जाने के बाद करंट अपने आप कट जाता है. हालांकि ये फीचर महंगे स्मार्टफोन्स में ही देखने को मिलता है, बजट स्मार्टफोन में नहीं. फिर भी आपको ध्यान रखना चाहिए कि रात को चार्जिंग पर लगाकर न सोएं. इसके अवाला यदि फोन किसी पॉकेट या बैग में है, तब भी उसे चार्ज नहीं करना चाहिए. बेहतर होगा यदि आप अपने फोन के कवर को हटाकर उसे चार्ज करें. फोन को कभी भी धूप में खड़ी कार में नहीं छोड़ना चाहिए।

    Share:

    EPFO कर्मचारियों को बड़ी राहत, अब आकस्मिक निधन पर नॉमिनी को मिलेगी दोगुनी रकम

    Fri Nov 12 , 2021
    नई दिल्‍ली । एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने अपने कर्मचारियों और उनके ऊपर आश्रितों को लेकर बड़ा फैसला किया है. दरअसल, EPFO कर्मचारियों की अचानक हुई मौत के बाद उनके नॉमिनी को दोगुनी रकम दी जाएगी. सेंट्रल बोर्ड की ओर से कर्मचारी के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिजन को एक्स ग्रेशिया डेथ रिलीफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved