img-fluid

क्यों पीरियड्स के दौरान महिलाओं का बढ़ जाता है वजन? जानिए इसके पीछे के अहम कारण

January 31, 2022


डेस्क: पीरियड्स (Periods) महिलाओं को होने वाली एक प्राकृतिक समस्या है. हालांकि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई तरह की शारीरिक परेशानियां का सामना करना पड़ता है. पीरियड्स शुरू होते ही काफी अलग अलग तरह के लक्षण महिलाओं को महसूस होते हैं. जिनमें पेट दर्द (Periods Pain) के अलावा छाती में अकड़न महसूस होना, घबराहट होना, चेहरे पर पिंपल्स होना, हर बात को लेकर मूड बदलना, चिड़चिड़ाहट आना शामिल होते हैं. दरअसल हर महिला के पीरियड्स के अपने लक्षण होते हैं.

आपको बता दें कि पीरियड्स के पहले ही दिन आपका शरीर पानी रिटेन करने लग जाता है जिसके कारण आपको थोड़ा भारी भरकम महसूस होता है और ऐसा लगता है कि अचानक से वजन भी बढ़ गया हो. दरअसल इन दिनों में कुछ महिलाओं ( Periods Health Issue) के पेट पर सूजन आ जाती है, इसके साथ ही कुछ भी खाने से आपका पेट एकदम फूल जाता है.

हार्मोन्स का रूप : पीरियड्स के दौरान महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा काफी बढ़ जाती है, जिस कारण से थोड़ा सा भी खाने से शरीर में वह फ्लूइड रिटेन होनी शुरू हो जाती है. इस दौरान महिलाओं को ब्लोटिंग भी महसूस होती है. ऐसे वक्त में प्रोजेस्ट्रॉन नाम का हार्मोन भी काफी मात्रा में बढ़ जाता है जिसके कारण वॉटर रिटेंशन होना शुरू हो जाता है और शरीर का अचानक से वजन बढ़ जाता है.


वर्कआउट ना कर पाना : पीरियड्स के दौरान दर्द होने के कारण से आलस महसूस होता है और कुछ भी करने का मन नहीं करता, साथ ही थकान सी भी शरीर में रहती है. जिसके कारण हमारा एक्सरसाइज करने का या जिम जाने बंद हो जाता है. जबकि दूसरी तरफ इन दिनों अधिक खान पान से और वॉटर रिटेंशन से बढ़ने वाली कैलोरीज़ की संख्या बर्न नहीं हो पाती और वजन बढ़ने लगता है. ऐसे में पीरियड्स के दौरान थोड़ा बहुत एक्टिव रहकर कैलोरी बर्न करते रहना चाहिए.

पाचन से जुड़ी समस्याएं होना : मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान महिलाओं को पेट दर्द और पाचन की समस्याओं को झेलना पड़ता है. अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं जो खाती है वो इन दिनों पच नहीं पाता है. ऐसे इस कारण से होता है क्योंकि प्रोजेस्ट्रॉन लेवल के बढ़ जाता है. ऐसे में अलग अलग तरह की चीजें खाने से पेट भी फूल जाता है और इसके कारण एसिडिटी, कब्ज जैसी समस्याएं महिलाओं को होती हैं.जिस कारण से वजन भी बढ़ जाता है.

क्रेविंग्स होना : प्रोजेस्ट्रॉन की शरीर में मात्रा बढ़ जाने के कारण अधिक भूख लगती है. इन दिनों में अच्छा खाने के मन करता है, जिस कारण से हम बाहर के खाने को खाते हैं. जिसमें चॉकलेट आदि मुख्य रूप से शामिल होती है, ये खाने के साथ ही इन दिनों शारीरिक गतिविधियां भी इस दौरान कम हो जाती हैं जिससे कैलोरीज़ सरप्लस हो जाता है और वजन बढ़ता है.

कैफ़ीन का सेवन करना : पीरियड्य के दौरान हार्मोन में बदलाव आते हैं, जिस कारण से कैफ़ीन का इंटेक भी बढ़ जाता है. ऐसे वक्त में थकान मिटाने और दर्द से राहत के लिए महिलाएं कॉफी आदि का जमकर सेवन करती हैं.जिस कारण से शरीर में कैफीन पहुंचता है. अगर ज्यादा मात्रा में कैफीन शरीर में जाता है तो इससे ब्लोटिंग होती है और कुछ किलो वजन भी बढ़ सकता है.

Share:

यूपी चुनाव में करहल से अखिलेश को चुनौती देंगे भाजपा उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल

Mon Jan 31 , 2022
लखनऊ । यूपी चुनाव (UP elections) में केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) करहल से (From Karhal) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ भाजपा के उम्मीदवार (BJP Candidate) होंगे। सोमवार को मैनपुरी में अखिलेश यादव के पर्चा दाखिल करने के एक घंटे बाद बघेल ने अपना नामांकन पत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved