भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) समेत देश में आठ मार्च को महाशिवरात्रि और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (Mahashivratri and International Women’s Day) का कार्यक्रम एक साथ मनाया जा रहा है। इसको लेकर कई कार्यक्रम हो रहे है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश की जनता को महाशिवरात्रि और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। पूर्व सीएम ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बहनों को महत्वपूर्ण सौगात दी है।
शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा मां, बहन और बेटी के कल्याण पर ध्यान दिया है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी अनेकों योजनाएं चलाई है। आज रसोई गैस के दाम करने से बहनों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत धन्यवाद देता हूं।
कर्नाटक असेंबली में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले एक आरोपी की फोटो राहुल गांधी के साथ आने पर शिवराज सिंह चौहान ने जमकर हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि यह पाकिस्तान जिंदाबाद करने वाले कांग्रेस के साथ ही क्यों होते है? राहुल गांधी के साथ ही क्यों होते है? और हर बात में पाकिस्तान का उदाहरण ही क्यों देते है? यह अब समझ में आ रहा है कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान जिंदाबाद करने वालों के साथ है। यह घोर निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि यह मानसिकता कांग्रेस की मानसिकता को भी दिखाती है। बता दें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट देने का फैसला किया है। इससे देश भर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved