नई दिल्ली। दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफे (resignation) के बाद उठ रहे कांग्रेस (Congress) के भविष्य और उसके अगले अध्यक्ष का चुनाव 19 अक्टूबर को हो जाएगा और नया अध्यक्ष मिल जाएगा।
आपको बता दें कि कल हुई कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) (Central Working Committee (CWC)) की बैठक में यह फैसला हो गया कि नया अध्यक्ष कब मिल जाएगा । बैठक में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष (new president) और पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर मंथन हो गया।
बैठक के बाद तिथियों की घोषणा की गई। इस चुनाव में पूर्व प्रमुख राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन खबरें आती रही हैं कि कांग्रेस नेता लगातार उन्हें मनाने की कोशिशें कर रहे हैं। राहुल ने 2019 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल, सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के एक राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘जब राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस राज्यों में जीती थी, तो उस समय श्रेय पार्टी के अन्य नेताओं को दिया गया था, लेकिन हार का जिम्मेदार उन्हें बना दिया। जब राहुल गांधी पर हमले हो रहे थे, तो पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं की चुप्पी कैडर के बीच ठीक नहीं रही। आप देख सकते हैं कि कैसे पार्टी के युवा सदस्यों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। वे तब भी राहुल गांधी के साथ खड़े रहे, जब बड़े नेताओं ने पक्ष बदल लिया।’
कांग्रेस नेताओं का मानना है कि विपक्षी खेमे में राहुल एकमात्र नेता है, जो लगातार मुद्दे उठाते हैं और मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। इंडिया टुडे से बातचीत में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘राहुल गांधी एक ही नेता हैं, जो महंगाई, जीएसटी जैसे मुद्दों पर सरकार का सामना कर रहे हैं। ऐसे समय में जब ईडी और सीबीआई चल रही हैं, तो राहुल गांधी के साथ वो ही चल सकते हैं, जिन्हें इन एजेंसियों का डर नहीं है। पार्टी की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है। वहीं, 19 अक्टूबर को मतगणना होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved