• img-fluid

    ऊनी कपड़ों में रोएं क्यों आ जाते हैं, जानिए कैसे इससे निपटा जा सकता है

  • November 26, 2023

    नई दिल्ली। ठंडी के मौसम में जैसे ही हम गर्म कपड़ों का उपयोग शुरु करते हैं। उसमें रोए उठने की समस्या देखने में आती है। यह सामान्य बात है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है. ऊनी कपड़े में नमी को आसानी से सोख लेता है. ऊन में एक तेल जैसा पदार्थ होता है जिसे लेनोलिन कहते हैं. यह और भी ज्यादा नमी को सोखता है. जब हम ऊनी कपड़े पहनते हैं तो वे हमारे शरीर का पसीना और त्वचा का तेल आसानी से ऊन अवशोषित कर लेते हैं. जब ऊन अवशोषित करता है तो सफाई करने के बाद भी नमी बहुत निकलता है जिससे की रोएं बनने लगता है. आइए जानते हैं कि रोएं को आसान तरीकों से कैसे निकाल सकते हैं. रोएं हटाने के लिए इस्तेमाल करें यह आसान हैक्स


    टेप का करें इस्तेमाल
    रोएं हटाने के लिए आप मोटी टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं.टेप को कपड़े पर लगाकर तेजी से रिमूव करें. इससे कपड़ो पर लगे रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे.

    वाइट विनेगर से धोएं
    आपके पास घर पर वाइट विनेगर मौजूद है तो आप इसकी मदद से अपने ऊनी कपड़ों को आसानी से रोऐं हटा सकती है. जब भी आप अपने ऊनी कपड़े धोएं, तो पहले पानी में एक कप वाइट विनेगर मिलाकर रख दें. फिर कपड़े उसमें डालकर रखें. धोने के बाद वाइट विनेगर कपड़ों से रोएं आसानी से हटा देता है.

    रेजर का करें इस्तेमाल
    ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए आप रेजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए रोएं वाले कपड़े को समतल जगह फैलाएं और रेजर से रोएं हटाना शुरू करें. इससे रोएं कटकर निकल जाते हैं.

    ऊनी को सीधा न धोएं
    अगर आप ऊनी कपड़ो मशीन मे धो रही है या हाथ से हमेशा उल्टा करके धाएं ताकि उनमें रोएं कम निकलेंगे.

    कंघी का करें इस्तेमाल
    आप कपड़े पर पतली कंघी फेरकर भी रोएं निकाल सकते हैं. इससे छोटे और मोटे दोनों तरह के रोएं निकल जाते हैं.यह आसान हैक्स है जिससे आसानी से रोएं निकलते हैं.

    Share:

    कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहे अद्भुत संयोग, इन राशियों को होगा तगड़ा फायदा

    Sun Nov 26 , 2023
    नई दिल्ली। कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) 27 नवंबर 2023 सोमवार को है. शास्त्रों में पूजा-पाठ, नदी स्नान और दान-पुण्य के लिए कार्तिक पूर्णिमा बहुत शुभ मानी गई है. इस पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाई जाती है। इसी तिथि पर भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लेकर सृष्टि को जल प्रलय से बचाया था. [relpsot] यही वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved