भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) का खतरा मंडरा रहा है। इस मामले पर अब सियासत भी जोर पकडऩे लगी है। कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखकर ब्लैक फंगस (Black Fungus) के लिए जरूरी इंजेक्शन (Injcetion) की कालाबाजारी और नकली इंजेक्शन (Mock injection) का कारोबार (Bussiness) शुरू होने का अंदेशा जताया है। दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh ) ने सीएम शिवराज (CM Shivraj) से अनुरोध किया है कि ब्लैक फंगस (Black Fungus) के इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन (Injection) मरीजों को अस्पतालों के जरिए उपलब्ध कराए जाएं। इसकी कालाबाजारी और नकली दवा के कारोबार को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठाए। सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि इस बीमारी के इलाज के लिए जरूरी एंटी फंगल इंजेक्शन (Anti fungal injection) बाजार से गायब हो गए हैं और उनके परिजन भटक रहे हैं। ऐसे में सरकार को कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए।
भोपाल के अस्पताल में उपलब्ध नहीं इंजेक्शन
दरअसल इस बात की खबरें आ रही हैं की ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन मरीजों को नहीं मिल पा रहा। भोपाल में मरीज इस इंजेक्शन को दूसरे जिलों से लेकर आ रहे हैं। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए एंटीफंगस लाइपोसोमल, एम्फोटोरेसिन इंजेक्शन बीते 10 दिनों से उपलब्ध नहीं हैं।
सीएम शिवराज ने एक दिन पहले ही दिए निर्देश
बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक में इस बात के निर्देश दिए हैं की ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को लेकर व्यवस्था बनाई जाए। इस बीमारी के लिए उपयोगी दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क रहें। कोरोना के संक्रमण में रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और नकली इंजेक्शन लगाने के मामले को लेकर हड़कंप के हालात हैं और ऐसे में अब ब्लैक फंगस के लिए जरूरी एंटीवायरल इंजेक्शन की कमी को लेकर सियासत भी जोर पकडऩे लगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved