img-fluid

‘रात में घर क्यों नहीं आए?’ पत्नी के सवाल से नाराज पति बना हैवान, माचिस की तीली फेंक लगा दी आग

August 23, 2024

शहडोल: मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरुका से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामाला सामने आया है, जिसमें एक मामूली विवाद के बाद पत्नी से मारपीट करते हुए पति ने उसके कपड़ो में आग लगा दी. महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. पीड़िता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

30 साल की दीपा बैगा का पति जयलाल बैगा मजदूरी का काम करता है. बीती रात वो घर नहीं आया और न ही इस बात की जानकारी उसने अपनी पत्नी को दी थी. जब दीपा ने पति जयलाल को फोन लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. सुबह घर आने के बाद पत्नी ने रात में घर न आने की वजह पूछी तो जयलाल आग बबूला हो गया और दीपा के साथ मारपीट करने लगा. जयलाल ने मारपीट कर पत्नी दीपा को जमीन पर गिरा दिया.


आक्रोशित जयलाल ने माचिस की तीली जलाकर दीपा पर फेंक दिया, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई. कपड़ों में आग लगने से दीपा गंभीर रूप से झुलस गई. आग लगते ही दीपा अपने बचाव के लिए आस-पड़ोस में भागने लगी और अपनी मौसी के घर पहुंची और मदद की गुहार लगाने लगी. मौसी का घर पड़ोस में होने की वजह से घर में मौजूद लोगों ने किसी तरीके से महिला के शरीर में लगी आग को बुझाया और गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल शहडोल लाया, जहां उसका इलाज शुरू हो गया है.

इस पूरे मामले पर शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि रात को घर ना आने की वजह पूछे जाने पर नाराज जयलाल ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसके गिर जाने पर उसके ऊपर जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी. पत्नी को जलाने वाले पति जयलाल बैग के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

Share:

बेंगलुरु में बनेगा साउथ एशिया का सबसे बड़ा स्काईडेक, 500 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार

Fri Aug 23 , 2024
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार की कैबिनेट में गुरुवार को बेंगलुरु में स्काईडेक परियोजना को बनाने की मंजूरी दे दी है, जो दक्षिण एशिया की सबसे ऊंची संरचना होगी. बेंगलुरु में बनने वाला यह स्काईडेक 500 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा. इतना ही नहीं यह स्काईडेक न केवल बेंगलुरु के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved