भोपाल: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा कि ‘मैं प्रदेश की पहली लाडली बहना बन गई हूं.’ इस बात की जानकारी स्वयं उमा भारती ने ट्वीट कर दी है. उमा भारती ने एक के बाद एक दो ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘मेरे घर के सामने प्रतिदिन पेड़ लगाने के लिए मध्य प्रदेश के यशस्वी सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आते हैं, लेकिन आज लाडली बहना योजना प्रारंभ करने से पहले मेरे निवास पर उनका आगमन हुआ और मैंने उनका अभिनंदन करके उनको इस योजना के लिए मध्य प्रदेश की बहनों की ओर से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया. इस प्रकार से मैं मध्य प्रदेश की पहली लाडली बहना बन गई, सभी बहनें आज शिवराज जी पर आशीष की बरसात करें.’
लाडली बहना योजना के तहत राशि डालने का आगाज जबलपुर से होगा. जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड पर लाडली बहना योजना को लेकर भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान शाम छह बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों के खाते में राशि डालेंगे
बता दें 12 जून को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका गांधी का आगमन है. प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर जहां कांग्रेसी पुरजोर तरीके से तैयारियां कर रहे हैं. आमसभा में आमजनों को बुलाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं तो ठीक दो दिन पहले जबलपुर में होने जा रहे सीएम के इस आयोजन के लिए भी भाजपाई घर-घर पहुंचकर पीले चावल देकर बहनों को आमंत्रित किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved