शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफिया द्वारा पटवारी की हत्या को बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व सीएम उमा भारती ने शासन-प्रशासन के लिए कलंक बताया है. इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उमा भारती ने अपराधियों पर कठोरता कार्रवाई की मांग की है. पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा है कि प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपे भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण ही यह स्थिति बनी है.
शहडोल जिले के ब्यौहारी में सोन नदी के गोपालपुर घाट पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात रेत माफियाओं ने अवैध खनन रोकने पहुंचे पटवारी प्रसन्न सिंह की ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी थी.उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.इस दौरान जान बचा कर मौके से भागे शेष तीन पटवारियों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मैहर के कुआं (थाना रामनगर) गांव से आरोपी ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा तथा ट्रैक्टर के मालिक नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.इसके साथ तीन अन्य ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं, जो मैहर के ही रहने वाले पवन सिंह और सोनू सिंह के हैं.
एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि आरोपी पर धारा 302, 379 आईपीसी व 4/21 खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. मामले की पड़ताल जारी है. रविवार को पटवारी प्रसन्न सिंह का शव बाणसागर अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम उपरांत शव गृहग्राम रीवा भेजा गया.
इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तीखी प्रतिक्रिया के बाद भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी सरकार को घेरा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उमा भारती ने लिखा कि,”शहडोल के ब्यौहारी में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने के कारण एक सरकारी कर्मचारी की हत्या, मध्य प्रदेश की सारी व्यवस्था समाज, शासन, प्रशासन सबके लिए कलंक एवं शर्मनाक है, अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही हो.”
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में शिवराज सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि,”शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी श्री प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है.यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो.मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है.मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.ओम शांति.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved