• img-fluid

    मणिपुर में जारी हिंसा के बीच हथियार लूट की खबरों पर आखिर क्यों पुलिस को देनी पड़ी सफाई, जानिए कारण

  • August 06, 2023

    इंफाल। मणिपुर (Manipur) में कई महीनों से जारी हिंसा के बीच एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया कि केवल घाटी के जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों (Police Station) और शस्त्रागारों से हथियार और गोला-बारूद लूटे गए हैं। हालांकि, मणिपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि पुलिस स्टेशन से हथियार लूटने की जानकारी भ्रामक है। उनका कहना है कि लूटे गए हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के लिए सुरक्षा बल पहाड़ी और घाटी इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है।


    पुलिस ने जब्त किए हथियार
    पुलिस (Police) के अनुसार, घाटी के जिलों में 1057 हथियार और 14201 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। वहीं, पहाड़ी जिलों में 138 हथियार और 121 गोला-बारूद जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। राज्य की पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम न्यू कीथेल्मनबी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गांव ए मुंगचमकोम में आतंकवादियों के साथ 5/9 जीआर और 21 एसएफ की संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति (जो गैर-एसओओ संगठन का कैडर है) को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक और शख्स को कई हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

    फिर हुई थी हथियार छीनने की कोशिश
    उन्होंने बताया कि तीन अगस्त की घटना में सुरक्षाबल 15 हथियार बरामद करने में सफल रहे। इंफाल-पश्चिम जिले के लिलोंग चाजिंग में तौपोकपी पुलिस चौकी पर कल एक पुलिस टीम से हथियार छीनने की कोशिश की गई। हालांकि, पुलिस सतर्क हो गई और वे पीछा कर सभी चार हथियार बरामद कर सके। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और बदमाशों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की गई।

    Share:

    446 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा लखनऊ-अयोध्या हाईवे, दिखेंगे रम मंदिर से जुडे चित्र

    Sun Aug 6 , 2023
    लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से लेकर अयोध्या (Ayodhya) के बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) करीब 446 करोड़ रुपये खर्च करेगा। हाईवे (Highway) को इस तरह संवारा जाएगा कि यात्रा सुगम होने के साथ पूरा मार्ग राम के रंग में रंगा नजर आए। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर अयोध्या के ऐतिहासिक महत्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved