img-fluid

इंदौर के प्रत्याशी ने वोटिंग से पहले क्यों छोड़ी कांग्रेस? सिंधिया ने बताया

April 30, 2024

इंदौर: केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. सिंधिया ने इंदौर लोकसभा सीट (Indore Lok Sabha seat) पर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम (Congress candidate Akshay Bam) के नामांकन वापस और भाजपा में जॉइनिंग को लेकर बताया कि अक्षय और उनके परिवार को वे कई पीढ़ियों से जानते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत भी करते हैं. उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने राष्ट्रवादी सोच वाले दल में प्रवेश किया है.

सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी को दिवालिया बताया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, ‘कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने की बात यह दिखाता है कि कांग्रेस पूरी तरह से इंक्रिप्ट दिवालिया हो गई है. कांग्रेस पार्टी आईडियोलॉजी, मानव संसाधन, विचारधारा के रूप में इंक्रिप्ट हो गई है.अब प्रत्याशियों के रूप में भी इंक्रिप्ट हो गई है. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के पास अब बचा ही कौन है..? अरविंद लवली ने भी अपना त्यागपत्र दे दिया है. जिस पार्टी में मानव संसाधन का मान सम्मान नहीं है, जिस पार्टी में आईडियोलॉजी नहीं, पार्टी में विचारधारा नहीं, वह पार्टी क्या कर पाएगी….? जो लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं. उनके नेतृत्व की वजह से.’


सिंधिया ने जीतू पटवारी पर आरोप लगाते हुए कहा- ‘इससे ज्यादा क्या हो सकता है…? कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के गृह जिले में ही प्रत्याशी तक नहीं. यह हाल हो गया कांग्रेस पार्टी का. कांग्रेस को आप अपने आप पर भी नहीं विश्वास रहा.’ जीतू पटवारी ने भाजपा पर लोकतंत्र हमले के जवाब में सिंधिया ने कहा- कांग्रेस को किसी एजेंसी पर विश्वास नहीं. कांग्रेस को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं, कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नहीं, अब कांग्रेस को अपने आप पर भी विश्वास नहीं रहा.

इंदौर लोकसभा सीट पर नामांकन वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी ने मैदान छोड़ दिया. कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद उन्होंने शाम को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. इस मामले में कांग्रेस ने हाईकोर्ट का भी रुख किया, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका भी खारिज कर दी. पार्टी ने पक्ष रखा था कि अक्षय बम के हटने के बाद इंदौर से मोती सिंह पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

Share:

क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे कार्यकर्ता, की ये मांग

Tue Apr 30 , 2024
अमेठी: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के मद्देनजर सभी की निगाहें यूपी की अमेठी सीट (amethi seat) पर टिकी हैं. इस सीट से बीजेपी की ओर से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) मैदान में हैं. जबकि, कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved