नई दिल्ली: बेंगलुरु (Bengaluru) की 39 वर्षीय कारोबारी महिला और एआई स्टार्टअप (AI Startup) की सीईओ सूचना सेठ (CEO Suchana Seth) को अपने 4 साल के बेटे (4 year old son) की कत्ल (murder) के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. आरोप है कि उन्होंने गोवा (Goa) के कैंडोलिम स्थित सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या की और फिर उसके शव को बैग में भरकर कार में रखा और वहां से कर्नाटक (Karnataka) भाग रही थीं.
सेठ ने सोमवार सुबह इस अपार्टमेंट से चेकआउट किया था, जिसके बाद अपार्टमेंट की सफाई के दौरान हाउसकीपिंग स्टाफ को वहां खून का धब्बा मिला था और उसने तुरंत ही गोवा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. हालांकि तब तक वह कर्नाटक पहुंच चुकी थी, ऐसे में गोवा पुलिस ने कर्नाटक पुलिस को अलर्ट किया, जिसके बाद उसे चित्रदुर्ग जिले के ऐमंगला पुलिस स्टेशन ने हिरासत में ले लिया.
क्यों किया 4 साल के बेटे का कत्ल
सूचना सेठ ने वर्ष 2010 में शादी की और 2019 में इस बच्चे का जन्म हुआ था. हालांकि आगे चलकर पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आ गई और वर्ष 2020 में दोनों का तलाक हो गया था. कोर्ट ने उनके पति को हर रविवार अपने बच्चे से मिलने की इजाजत दी थी.
पुलिस की पूछताछ में सूचना ने बताया कि उसे डर था कि अगर उसका पति इसी तरह बेटे से मिलता रहा तो वह उसके करीब हो जाएगा और आखिर में उसे ही बच्चे की कस्टडी मिल जाएगी. अपने बच्चों को खोने के डर में वह अपना होशोहवास खो बैठी और अपने ही चहेते बेटे का कत्ल कर दिया.
कौन हैं सूचना सेठ?
सूचना सेठ माइंडफुल एआई लैब नामक कंपनी सीईओ हैं. वह चार सालों से ज्यादा समय से इस कंपनी का नेतृत्व कर रही हैं, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर काम करता है. इससे पहले वह बैंगलोर में बूमरैंग कॉमर्स में एक सीनियर डेटा साइंटिस्ट थीं. उनके पास कलकत्ता विश्वविद्यालय से एस्ट्रोफिजिक्स के साथ प्लाज्मा फिजिक्स में मास्टर डिग्री है, जहां उन्होंने वर्ष 2008 में अव्वल स्थान हासिल किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved