img-fluid

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ क्यों बांधी काली पट्टी? जानिए वजह

October 29, 2023

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को वनडे वर्ल्ड कप-2023 के मैच में मौजूदा विजेता इंग्लैंड के खिलाफ उतरी है. ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में जीत टीम की जगह सेमीफाइनल में लगभग पक्की कर देगी. इसलिए टीम इंडिया पूरी जान लगाकर इस मैच में खेलेगी. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने इस मैच में टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल जब बल्लेबाजी करे आए तो अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधे दिखे. बीसीसीआई ने इसका कारण बताया है.

बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया है कि टीम इंडिया इस मैच मे बिशन सिंह बेदी को श्रृ्द्धांजलि देने के लिए बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर उतरेगी. बेदी का कुछ ही दिन पहले निधन हो गया था. बेदी भारत के महान स्पिनरों में गिने जाते हैं.


23 अक्टूबर को हुआ था निधन
भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 23 अक्टूबर को निधन हो गया था. उनके निधन के बाद पूरा क्रिकेट जगत शोक में था. बेदी की गिनती भारत के महान स्पिन गेंदबाजों में होती है. उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट लिए. वहीं भारत के लिए उन्होंने 10 वनडे मैच खेले जिसमें सात विकेट अपने नाम किए थे. बेदी ने 370 फर्स्ट क्लास मैचों में 1560 विकेट भी अपने नाम किए. वह टीम इंडिया के कोच भी रहे.

हासिल करना चाहेगी जीत
भारत ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया है. उसने पांच मैच खेले हैं और पांचों मैचों में उसे जीत मिली है. टीम इंडिया अपने पूर्व कप्तान को श्रृद्धांजलि देने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी अगर भारत को इस मैच में जीत मिलती है तो फिर उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग पक्का हो जाएगा.

Share:

इजराइल-हमास वार और कतर की घटना से सहमे निवेशक, भारत को हुआ 20,300 करोड़ का नुकसान

Sun Oct 29 , 2023
नई दिल्ली: इजराइल-हमास के बीच वार जारी है. कतर में भारतीयों को मौत की सजा सुनाई गई है. अमेरिकी इकोनॉमी में उतार-चढ़ाव जारी है. इन सब घटनाओं का असर भारत पर भी दिख रहा है. इन घटनाओं के चलते निवेशकों में डर का माहौल है. खासकर विदेशी निवेशकों में. दरअसल इन घटनाओं की वजह है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved