मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच में तो नहीं हैं, मगर उनकी यादें फैंस के दिलों में जिंदा हैं. सुशांत के जाने के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सुशांत के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं.
सुशांत और अंकिता लंबे समय तक रिलेशन (Long time relationship) में रहे थे. दोनों शादी करने की भी प्लानिंग (Wedding planning) कर रहे थे. हालांकि, उनका रिलेशन चल नहीं पाया और दोनों अलग हो गए थे.
सुशांत के जाने के बाद अंकिता लोखंडे को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपनी हैप्पी लाइफ के फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
सुशांत के फैंस का एक सेक्शन इसी बात से नाराज हैं कि अंकिता इतनी आसानी से मूवऑन कैसे कर गईं. साथ ही ये ब्लेम किया जा रहा कि अंकिता ने सुशांत को छोड़ा था. अब एक्ट्रेस ने इसके बारे में बात की है.
बॉलीवुड बबल से बातचीत में अंकिता ने अपने और सुशांत के ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं अपने रिश्ते के लिए बहुत कर रही थी उस टाइम पर. क्योंकि मैं वैसी नहीं हूं कि अपनी पर्सनल रिलेशनशिप को बाहर लाकर उसका तमाशा बनाऊं.’
आगे अंकिता ने कहा- ‘मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रही हूं. सुशांत की च्वॉइस बहुत क्लियर थी. वो अपने करियर में आगे बढ़ना चाहता था. सुशांत ने अपना करियर चुना और आगे बढ़ गया.’
‘लेकिन 2.5 साल मैंने कई चीजों से डील किया. मैं उस स्टेट ऑफ माइंड में नहीं थी कि तुरंत काम पर वापस आ सकूं. लेकिन मेरे परिवार ने सपोर्ट किया. मेरी लाइफ खत्म हो गई थी, मुझे नहीं पता था कि इसके बाद क्या करूं.
सुशांत और अंकिता के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों शो पवित्र रिश्ता से एक-दूसरे के प्यार में पड़े थे. 6 साल तक दोनों साथ रहे. लेकिन 2016 में सुशांत और अंकिता ने अपने रास्ते अलग कर लिए. बता दें कि सुशांत 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved