मुंबई: फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात की एक तस्वीर साझा की है. चीफ ऑफ आर्मी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को विजय दिवस जश्न में शामिल होने का न्योता दिया था. इस मौके पर वहां सिद्धार्थ की पीएम मोदी से भी मुलाकात हुई. तस्वीर में सिद्धार्थ पीएम मोदी को नमस्ते करते नजर आ रहे हैं. पीएम भी सिद्धार्थ की ओर देखते हुए नमस्ते का जवाब देते दिख रहे हैं.
पीएम से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की ओर से मुझे विजय दिवस जश्न के लिए न्योता दिया गया, ये मेरे लिए सम्मान की बात है. मेरे लिए ये शानदार एक्सपीरियंस रहा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और माननीय प्रधानमंत्री के साथ वहां होना बेहद खास रहा.”
असली हीरोज़ से मिलकर दिया ये रिएक्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आगे लिखा, “ये दिन मैं कभी नहीं भूलूंगा. हमारे देश के असली हीरोज़ के साथ बातचीत करने के बाद मैं गौरान्वित और भावनात्मक से भर गया हूं. मैं इस दिन का जश्न हमेशा मनाता रहूंगा. बहुत सारा प्यार और सम्मान.”
View this post on Instagram
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2021 में आई फिल्म शेरशाह में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था. इसमें सिद्धार्थ के साथ कियारा आडवानी नज़र आई थीं. फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया था.
यूज़र्स कर रहे सिद्धार्थ की तारीफ
पीएम मोदी के साथ तस्वीर सामने आने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “आने वाला साल और भी कामयाब होगा सिड (सिद्धार्थ). आप अपनी जिंदगी में हर अच्छी चीज़ डिजर्व करते हैं. मेरा कोहिनूर हीरा.” एक ने लिखा, “गर्व भरा लम्हा है ये.”
हाल ही रिलीज़ हुआ मिशन मजनू का टीजर
सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म मिशन मजनू का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज़ हुआ है. ये फिल्म अगले साल 19 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी. इसका निर्देशन शांतनु बागची ने किया है. इसमें सिद्धार्थ के साथ रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved