img-fluid

शाहरुख खान ने क्यों कहा- अभी घुटने टेकने की नौबत से बहुत दूर हैं

July 13, 2023

मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म जवान के प्रमोशन में बिज़ी चल रहे हैं. इस फिल्म का प्रिव्यू रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे शाहरुख के फैंस ने खूब पसंद किया. हर तरफ फिल्म जवान की चर्चा के बीच शाहरुख खान खुद गुरुवार को अपने फैंस से बाते करने आ गए. किंग खान ने आस्कएसआरके सेशन चलाया, जिसमें कई सवालों के जवाब दिए.

ये बात सभी जानते हैं कि शाहरुख खान हाज़िर जवाब हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर जबरदस्त है. इसका सबूत शाहरुख अक्सर देते भी रहते हैं. आज निहाल उस्मान नाम के एक यूज़र ने शाहरुख खान से सवाल किया, “आपका घुटना कैसा है सर.” इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, “हमेशा दर्द होता है मगर टेकने की नौबत से बहुत दूर हैं.


फिल्म का इंतज़ार कर रहे फैंस
शाहरुख खान पठान की कामयाबी के बाद जवान फिल्म के साथ वापस बड़े परदे पर दस्तक देने वाले हैं. इस फिल्म की पहली झलक के आने के बाद से ही दर्शकों में इसको लेकर उत्सुकता थी. हाल ही में इसकी प्रिव्यू आया, जिसके बाद फिल्म के लिए फैंस की बेचैनी और भी बढ़ गई. प्रिव्यू में ज़ोरदार एक्शन दिखा है. इसके अलावा शाहरुख इसमें बाल्ड लुक में भी दिखे.

ट्विटर पर आज शाहरुख खान ने फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान जब पोस्टर को लेकर सवाल हुआ तो शाहरुख खान ने एक यूज़र को जवाब देते हुए कहा “अभी करता हूं आस्कएसआरके करने के बाद.”

गाना कब आएगा?
ट्विटर पर शाहरुख खान से एक यूज़र ने सवाल किया कि जवान फिल्म का पहला गाना कब आएगा? इस पर शाहरुख खान ने कहा, “आएगा आएगा. फराह और वैभवी एटली के साथ मिलकर गाना तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने प्यारा गाना बनाया है.

Share:

भारत में चावल की कम होंगी कीमतें, सरकार उठा सकती है ये बड़ा कदम

Thu Jul 13 , 2023
नई दिल्ली: भारत, पूरी दुनिया को झटका देते हुए चावल की अधिकाशं किस्तों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. भारत सरकार के इस कदम से ग्लोबल मार्केट में चावल की कीमतों में और ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है. वहीं भारत में दाम में कटौती देखने को मिल सकता है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved