• img-fluid

    क्‍यों एक दूसरे के दुश्मन बन गए थे शाहरुख और सलमान? ऐश्वर्या की वजह से हुई थी शुरूआत!

  • December 19, 2020

    मुंबई । बॉलीवुड एक्टर्स की पार्टियां कई वजहों से चर्चा में रहती हैं। इन पार्टीज में एक तरफ जहां एक्टर्स के टूटे दिल जुड़ जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई मजबूत रिश्ते भी बिखर जाते हैं। ऐसा ही दोस्ती का रिश्ता कुछ साल पहले कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी (Katrina Kaif’s birthday party) में टूटा, जिसे जुड़ने में कई साल लग गए। ये रिश्ता था सलमान खान और शाहरुख खान की अटूट दोस्ती का।

    बॉलीवुड के जब दो सूरमा आपस में भिड़ गए तो हर तरफ भूचाल आ गया। शाहरुख और सलमान की लड़ाई को पर कई लोगों ने मिट्टी डालने की कोशिश की लेकिन हर बार नाकामी ही हाथ लगी। कटरीना के जन्मदिन पर जो हुआ वो सालों पुरानी आग थी, जो कई सालों से दोनों के दिलों में जल रही थी।

    दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत साल 2002 में हो चुकी थी जब सलमान और ऐश्वर्या राय के बीच भी दूरियां बढ़ने लगी थीं। एक दिन फिल्म ‘चलते चलते’ के सेट पर सलमान ने आकर हंगामा कर दिया। शाहरुख ने सलमान को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। ये बात शाहरुख को बहुत बुरी लगी और उन्होंने इस फिल्म से ऐश्वर्या को हटाकर रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया।

    इस घटना के बाद सलमान और शाहरुख के बीच मनमुटाव पैदा हो गया। फिर 16 जुलाई 2008 को कटरीना कैफ के जन्मदिन पर सलमान और शाहरुख फिर आमने सामने आ गए। दोनों पहले एक दूसरे की खिंचाई करने लगे लेकिन बाद में मामला बढ़ गया और दोनों की तीखी बहस हो गई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया। एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि शाहरुख ने मेरे बारे में जो कुछ कहा, वो मुझे पसंद नहीं। हालांकि वो मेरे परिवार की इज्जत करते हैं और मैं उनकी। हम एक दूसरे से भी आंखें नहीं मिलाते।

    शाहरुख और सलमान के बीच ये दुश्मनी अर्पिता खान की शादी में खत्म हो गई। अर्पिता के संगीत समारोह में शाहरुख ने हिस्सा लिया और रिसेप्शन में उन्होंने मेहमानों का स्वागत एक परिवार के सदस्य की तरह किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने जमकर डांस भी किया। हालांकि वे इस शादी में शामिल नहीं हो सके। शादी के बाद एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा कि सलमान और मैंने एक साथ खुशियों के पल ज्यादा जिए हैं दुख के कम, लेकिन एक बात जो मैं कह सकता हूं कि हम अच्छे और खराब पलों को शेयर करने के लिए हमेशा एक-दूसरे के साथ रहेंगे।

    Share:

    नित्यानंद के कैलासा मे अब बाहर से आने वालों के लिए वीजा लगेगा लेकीन सिर्फ इतने दिनों के लिए

    Sat Dec 19 , 2020
    कैलासा।  कैलासा में रिजर्व बैंक की स्थापना के बाद, स्वामी नित्यानंद ने अब अपने आगंतुकों के लिए वीजा जारी करना शुरू कर दिया है। हिंदू संप्रभु राष्ट्र कैलासा की यात्रा के लिए वीजा जारी किए जा रहे हैं, जिसकी स्थापना स्वघोषित धर्मगुरु नित्यानंद ने की थी। राष्ट्र ने एक ई-मेल आईडी भी बनाई है जिसका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved