• img-fluid

    शादी से पहले जावेद से क्यों दूरी बना कर रखती थीं शबाना?

  • July 05, 2024

    मुंबई (Mumbai)। वैसे तो बॉलीवुड में अनगिनत पावर कपल हैं, लेकिन शबाना आजमी (Shabana Azmi) और उनके पति जावेद अख्तर (Javed Akhtar) आज भी मोस्ट लविंग कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं। दोनों सामाजिक-राजनीतिक मामलों में अपने मुखर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। अब हाल ही में, अभिनेत्री ने बताया है कि उन्होंने शुरुआत में जावेद अख्तर से दूरी बनाए रखी थी क्योंकि उनके बारे में अफवाह थी कि वे घमंडी हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने और क्या कहा है।

    अभिनेत्री ने साझा किया “हमारे दोनों पिता कम्युनिस्ट और गीतकार थे। हमारा बैकग्राउंड भी एक जैसा था। उस समय, जावेद ने कविता लिखना शुरू किया था और अपनी रचनाएं सुनाने के लिए मेरे अब्बा से मिलने आते थे, लेकिन मैंने उनसे दूरी बनाए रखी। मैंने सुना था कि जावेद बहुत घमंडी हैं और उनसे दूर रहना चाहिए। इसलिए, मैंने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।”


    अभिनेत्री ने आगे कहा, “मेरी फिल्म स्पर्श देखने के बाद उन्होंने इसकी बहुत तारीफ की। फिर वह घर आए और हम सभी को आमंत्रित किया, जिन्होंने उस फिल्म में काम किया था। वह फिल्म के हर संवाद को जानते और याद रखते थे और हम सभी के हाव-भाव भी याद रखते थे। तभी मुझे समझ में आया कि जैसा लोग उन्हें कहते हैं, वह वैसे नहीं हैं। उसके बाद, जब भी मैं उनके साथ बैठती, मुझे लगता कि वह मेरे पिता की तरह ही हैं। मुझे लगा कि वह मेरे लिए सही व्यक्ति हैं और इस तरह से हमारा रिश्ता शुरू हुआ।”

    शबाना ने आगे जावेद की शराब की लत से लड़ाई के बारे में भी बात की और कहा, “उन्हें पता था कि अगर वह इसी तरह से आगे बढ़ते रहे, तो वह लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे और वह अपना काम रचनात्मक रूप से नहीं कर पाएंगे। हम लंदन में एक फ्लैट में थे। वह शराब की बदबू से भरा हुआ था। बहुत ही शांति से उन्होंने मुझसे कहा, ‘मेरे लिए कुछ नाश्ता बनाओ’। उन्होंने नाश्ता किया और उसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं अब और शराब नहीं पीने वाला।”

    Share:

    इंदौर : एक माह में ठगी के शिकार लोगों के एक करोड़ करवाए वापस

    Fri Jul 5 , 2024
    रोजाना पुलिस के पास पहुंच रही हैं साइबर ठगी की 42 शिकायतें इंदौर। देश (India) के साथ शहर (Indore) में भी साइबर अपराध (Cyber ​​crime) तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना पुलिस (Police) के पास 42 शिकायतें पहुंच रही हैं। हालांकि पुलिस हर माह ठगी के शिकार लोगों के लगभग एक करोड़ रुपए (One crore […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved