नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रट कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन के मौके पर फैन्स से लेकर क्रिकेट, खेल, बॉलीवुड, राजनीति और अन्य सभी सेलिब्रिटी उन्हें जन्मदिन के मौके पर अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं. हालांकि, सचिन को सभी लोग बेहद खास तरीके से बधाई दे रहे हैं, लेकिन वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बधाई का अंदाज कुछ ज्यादा ही खास है.
सहवाग और युवराज का सचिन तेंदुलकर को बधाई देने का यह अंदाज सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने पूर्व साथी सचिन तेंदुलकर को उनके 50वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए एक अनोखा तरीका चुना. उनकी उपलब्धियों की लंबी सूची को देखते हुए विस्फोटक बैटर ने तेंदुलकर को हेडस्टैंड (शीर्षासन) पोज के साथ बधाई दी.
सचिन तेंदुलकर ने 1989 में 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद संन्यास ले लिया. सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट की दुनिया में ना जाने कितने रिकॉर्ड दर्ज हैं. ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं, जो केवल ‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम ही दर्ज हैं. ऐसे में सचिन की महानता को देखते हुए वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, ”मैदान पर जो आपने कहा, उसका उल्टा ही किया, तो आज आपके आइकॉनिक 50वें बर्थडे पर तो आपको शीर्षासन करके विश करना ही था. विश यू ए वैरी हैप्पी बर्थडे सचिन पाजी, आप जियो हजारों साल, साल के दिन हो एक करोड़.”
Maidaan par jo aapne kaha , uska ulta hi kiya, toh aaj aapke iconic 50th birthday par toh aapko Shirshasana karke wish karna hi tha.
Wish you a very happy birthday @sachin_rt Paaji , aap jiyo hazaaron saal , Saal ke din ho ek crore. #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/awvckIAqc9
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 23, 2023
वहीं, युवराज सिंह ने भी बेहद खास अंदाज में सचिन तेंदुलकर को बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में युवराज सचिन तेंदुलकर के बारे कई सारी बातें शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर को लेकर यह राज भी खोला कि उन्हें टेबल टेनिस में कोई नहीं हरा सकता है.
इस वीडियो में युवराज सिंह ने बताया कि उनकी जिंदगी का सबसे खास लम्हा था, जब उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीता था. उस वक्त 26/11 हुआ था. सचिन तेंदुलकर ने 100 रन बनाए थे, मैंने उन्हें गोद में उठाकर जश्न मनाया. उन्होंने मुंबई हमले के पीड़ितों को अपनी वह पारी समर्पित की थी. यह बहुत ही खास लम्हा था. युवराज सिंह ने इस वीडियो में यह भी बताया कि उनका बैट 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान पूरी तरह से टूट गया था. हम नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे. मेरा बैट नीचे से पूरी तरह से टूट गया था. उन्होंने कुछ कीलें ली और मैं नहीं जानता कैसे किया, लेकिन उन्होंने मेरा बैट जोड़ दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved