img-fluid

Sarfaraz Khan को Team India में क्‍यों नहीं मिली जगह, BCCI ने दिया जवाब

June 26, 2023

मुंबई (Mumbai)। सरफराज खान (sarfaraz khan) को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं करने पर बीसीसीआई (BCCI) को कई लोगों ने आड़े हाथों लिया है। सुनील गावस्कर, आकाश चोपड़ा (Sunil Gavaskar, Aakash Chopra) आदि लोगों ने सवाल खड़े किये हैं कि इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India ) में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम में सरफराज खान को जगह नहीं मिलने पर सुनील गावस्कर जैसे पूर्व दिग्गज ने आलोचना की थी! बीसीसीआई के एक सूत्र ने दावा किया कि इस फैसले के पीछे मुंबई के बल्लेबाज की खराब फिटनेस और अनुशासन में कमी बड़ा कारण है. सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सत्र में 2566 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में प्रथम श्रेणी के 37 मैचों में 79.65 की औसत से रन बनाये हैं। ऐसे में अंडर-19 विश्व कप में दो बार देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी की टीम में जगह नहीं देने पर सवाल उठ रहा है। टीम में रुतुराज गायकवाड़ का चयन हुआ है जिनके प्रथम श्रेणी करियर का औसत 42 के करीब है।



टीम के चयन से जुड़े बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि इस तरह की नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं समझ में आती हैं, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से उनका चयन नहीं हो रहा है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “क्या चयनकर्ता नासमझ हैं जो लगातार दो सत्र में 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को नजरअंदाज करेंगे? टीम में चयन नहीं होने के पीछे एक बड़ा कारण उनकी फिटनेस है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है। उन्होंने कहा, “सरफराज को इस मामले में काफी मेहनत करनी होगी और अपना वजन कम करके अधिक फिटनेस के साथ वापसी करनी होगी। चयन के लिए केवल बल्लेबाजी फिटनेस ही एकमात्र मानदंड नहीं है।

सरफराज के एक करीबी सूत्र ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में इस खिलाड़ी ने ‘यो यो टेस्ट’ में 16.5 अंक हासिल किये थे. बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक फिटनेस के साथ ही सरफराज का मैदान के अंदर और बाहर का रवैया भी अनुशासन के मानदंड पर खरा नहीं रहा है. उन्होंने कहा, “मैदान के अंदर और बाहर उसका आचरण शीर्ष स्तर का नहीं रहा है. उसकी कुछ बातें और कुछ भाव अनुशासन की दृष्टिकोण से अच्छी नहीं रही है. उम्मीद है कि सरफराज और उनके पिता और कोच नौशाद खान के साथ इन पहलुओं पर काम करेंगे.” माना जा रहा है कि इस साल दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में शतक लगाने के बाद सरफराज का आक्रामक तरीके से जश्न मनाना चयनकर्ताओं को नागवार गुजरा. उस समय चयन समिति के तत्कालीन प्रमुख चेतन शर्मा स्टेडियम में मौजूद थे.

Share:

शहर के 160 मरीजों को चाहिए किडनी, 13 को लिवर

Mon Jun 26 , 2023
नई जिंदगी के लिए 173 मरीज अंगदान के इंतजार में इंदौर। प्रदीप मिश्रा गम्भीर बीमारी के कारण संघर्ष कर रहे लगभग 173 मरीजों को नई जिंदगी के लिए लंबे समय से अंगदान (Organ Donation) का इंतजार है । यह वह गम्भीर मरीज हैं, जिन्हें इनके परिजन चाहकर भी मेडिकल व अन्य तकनीकी कारणों के चलते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved