img-fluid

रविंद्र जडेजा की विधायक पत्‍नी रिवाबा के साथ ‘बहस’ क्‍यों हुई और क्‍या हुआ था, BJP सांसद ने बताया

August 18, 2023

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की विधायक रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) और सांसद पूनमबेन माडम (Poonamben Madam) के बीच हुई तकरार (altercation) का मामला अब थमता हुआ नजर आ रहा है. मामले को बढ़ता देख जामनगर से सांसद पूनम माडम ने मीडिया के सामने स्पष्टीकरण दिया और उन्होंने कहा कि रिवाबा उनकी छोटी बहन हैं. बता दें कि मेरी माटी मेरा कार्यक्रम के तहत लखोटा झील पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम था. इस दौरान पूनम माडम चप्पल पहनकर हार अर्पित करने गई थीं.

वहीं रिवाबा जडेजा चप्पल उतारकर स्मारक पर पहुंची. आरोप है कि पूनम माडम ने टिप्पणी की कि कुछ लोग स्मार्ट बनते हैं. इसके बाद रिवाबा को गुस्सा आया और उन्होंने वहीं पर पहले मेयर और फिर सांसद पूनम माडम को खरी-खोटी सुना दी थी. मीडिया की मौजूदगी में तीन महिला नेताओं के साथ हुआ झगड़ा वायरल हो गया था. झगड़े के बाद मेयर बीना कोठारी ने इस पूरे मामले को बीजेपी का आंतरिक और पारिवारिक मामला करार दिया था.


वहीं रिवाबा जडेजा ने कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. इस विवाद (Controversy) के तूल पकड़ने के बाद अब पूनम माडम की सफाई आई है. पूनम माडम ने कहा, ‘जो कुछ हुआ. वह बहुत कम समय में हो गया. यह गलतफहमी (Misunderstanding) के चलते हुआ. ग्रुप फोटो के लिए एक डेढ़ मिनट में जो संवाद हुआ. उसके अलावा न आगे कुछ और न पीछे कुछ है. बीजेपी एक परिवार है. वह हमेशा रहेगा. परिवार में कई बार बर्तन खटक जाते हैं. लेकिन कोई बड़ी बात नहीं है.’

पूनम माडम ने कहा कि वायरल वीडियो एक छोटी गलतफहमी का नतीजा है. बड़ा कुछ भी नहीं है. पूनम माडम ने कहा कि हर एक कार्यकर्ता कोशिश करता है. पार्टी के लिए काम करता है. पूनम माडम जब मीडिया के बीच आई थीं तो नरम नजर आ रही थीं.

Share:

MP Politics: यूथ कांग्रेस ने शुरू किया 'मामाटो' कैंपेन, विक्रांत भूरिया ने BJP पर साधा निशाना

Fri Aug 18 , 2023
भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) में पोस्टर वॉर (poster war) तेज हो गया है. कांग्रेस ने जोमेटो (congress zomato) की तर्ज पर मामाटो का पोस्टर जारी (Poster of Mamato released) किया है. इस पोस्टर के जरिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. इसमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved