img-fluid

शादी में यकीन नहीं रखने वाली राधिका आप्टे ने क्यों लिए सात फेरे, जानिए क्या थी वो वजह

September 06, 2023

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Bollywood actress Radhika Apte) बड़े पर्दे पर कई बार नजर आ चुकी हैं, इके साथ ही वे वेब कंटेंट देखने वालों की भी पहली पसंद है। जिसके बाद से उनकी पहचान नेटफ्लिक्स से जोड़कर देखी जाने लगी थीं। हालांकि पिछले कुछ समय में विक्रांत मैसी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कई फिल्मों में दिखे हैं जिनमें कार्गो, गिन्नी वेड्स सनी और डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे जैसी फिल्में शामिल हैं। कई फैंस विक्रांत को नेटफ्लिक्स इंडिया का नया चेहरा भी कहने लगे हैं। हाल ही में विक्रांत और राधिका ने कई मुद्दों को लेकर बातचीत की। हालांकि राधिका (Radhika) का मैरिज को लेकर सवाल काफी दिलचस्प था।


विक्रांत, राधिका आप्टे से पूछते हैं कि आपने शादी कब की? इस पर एक्ट्रेस ने मजाकिया ढंग में कहा, ‘तब जब मुझे यह एहसास हुआ कि शादी करके आपको वीजा मिलना आसान हो जाता है। मुझे लगता है कि यहां कोई सीमाएं नहीं होनी चाहिए। मैं शादी की समर्थक नहीं हूं और ना ही मैं इस संस्था में विश्वास करती हूं लेकिन मैंने केवल इसलिए शादी की क्योंकि वीजा बहुत बड़ी समस्या थी और हम एक-साथ रहने चाहते थे।’ बता दें कि राधिका आप्टे ने लंदन के म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। शादी से पहले तक दोनों काफी समय तक लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप में भी रहे।

 

Share:

जनरल टिकट के लिए लाइन में लगने का झंझट खत्म, मोबाइल से ही हो जाएगी बुक

Wed Sep 6 , 2023
नई दिल्ली: स्टेशन (station) पर जनरल टिकट (general ticket) लेने के लिए लंबी लाइनें लगी होती हैं. यह किसी एक स्टेशन का नजारा नहीं होता. आमतौर पर किसी भी बड़े शहर के स्टेशन पर आपको जनरल टिकट काउंटर (Counter) पर लंबी लाइनें (long lines) दिख जाएंगी. लेकिन आप अब यूटीएस (UTS) ऐप की मदद से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved