img-fluid

दूसरी शादी करने को क्‍यों तैयार हुई मलाइका अरोड़ा? यह है वजह

December 30, 2022

नई दिल्ली। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (actress malaika arora) ने वेब शो ‘मूविंग इन विद मलाइका अरोड़ा’ को रिलीज कर यह साबित कर दिया है कि उनकी लाइफ बहुत ज्यादा सिंपल नहीं रही. बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) संग भी उनके रिश्ते खराब रहे. हालांकि, वजह चाहे जो कुछ भी रही हो, मलाइका ने हमेशा ही बहन संग बॉन्डिंग को पहले से ज्यादा अच्छा करने की कोशिश की है. मलाइका अरोड़ा के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया था कि किस तरह वह गोवा अपनी बहन अमृता को मनाने के लिए गईं. उन्हें सरप्राइज (surprise) दिया, लेकिन बाद में दोनों बहनों के बीच मां जॉयस अरोड़ा के एक कंगन को लेकर लड़ाई हो गई. इसी लड़ाई में मलाइका ने फैन्स को हिंट दिया कि उन्हें यह कंगन मिलना चाहिए, क्योंकि वह दूसरी बार शादी कर सकती हैं.

मलाइका-अमृता में हुई बहस
मलाइका बहन अमृता संग गोवा के एक कैफे में बैठी थीं. मलाइका के डायमंड ब्रेस्लेट पर अमृता की नजर पड़ी और उन्हें मां जॉयस के कंगन की याद आ गई. मलाइका ने कहा कि मैं तो भूल ही गई थी, लेकिन तुमने मेरी यादें ताजा कर दीं. इतनी ही देर में अमृता बोलीं कि मम्मी ने कंगन हाल ही में एक फंक्शन में पहना था और उन्होंने मुझे बताया कि वह कंगन अपनी फेवरेट बेटी यानी अमृता को देंगी.


मलाइका ने अमृता की इस बात पर कहा तो कुछ नहीं, लेकिन उनके चेहरे से साफ नजर आया कि वह बहन की बात से नाराज हुई हैं. मलाइका का चेहरा देखकर अमृता समझ गईं. उन्होंने तुरंत पूछा कि क्या वह कंगन तुम्हें चाहिए? हम शेयर कर सकते हैं, लेकिन आएगा तो यह मेरे पास ही. मलाइका ने इसपर जवाब दिया कि तुम रख लो. थैंक्यू. तुम ही उनकी फेवरेट बेटी हो अम्मू.

इसपर अमृता ने कहा कि तुम्हें चीजों को इतना सीरियस लेने की जरूरत नहीं है. मलाइका ने कहा कि कुछ चीजों को लेकर मैं काफी टची हूं. हम दोनों में से जिसकी दूसरी बार शादी होगी, वह मैं हूं, तुम नहीं. तो मुझे लगता है कि यह कंगन मुझे मिलना चाहिए. तुम्हें नहीं. तुम सिर्फ मम्मी की चमची हो और वही रहोगी. हम सभी जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा आजकल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. मलाइका के वेब शो के लिए अर्जुन ने उन्हें एक वीडियो मैसेज भेजा था, जिसमें वह एक्ट्रेस को सपोर्ट करते नजर आ रहे थे.

Share:

क्‍या पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत? इस देश ने दिया मेजबानी का ऑफर

Fri Dec 30 , 2022
नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan ) के बीच इस साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए मैच की सफलता को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) इन दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी करना चाहता है. एमसीजी का प्रबंधन देखने वाले एमसीसी और विक्टोरिया की सरकार ने भारत और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved