Juhi Chawla celebrating birthday-बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जूही चावला Juhi Chawla का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपनी खास पहचान बनाई है। यही वजह है कि जूही चावला सिल्वर स्क्रीन पर कम नजर आती हैं, लेकिन उनके काम को बहुत पसंद किया जाता है। वह अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ ही बिताना पसंद करती हैं। जूही चावला आज यानि शुक्रवार को अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर बिजनेसमैन जय महेता संग उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं जो किसी फिल्म से कम नहीं है। अब बात है कि जूही चावला ने क्यों छुपाई थी जय मेहता के साथ अपनी शादी की बात।
एक इंटरव्यू के दौरान शर्मीली जूही ने बताया था कि उन्होंने ऐसा आखिर क्यों किया था। उन्होंने बताया कि उस वक्त शादी का मतलब होता है हीरोइन का करियर का खत्म हो जाना। मैं उस दौर में अपने करियर के पीक पर थी। मैं किसी भी तरह से अपने करियर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थी इसलिए शादी के बारे में किसी को नहीं बताया और काम करती रही। यहां तक कि उन्होंने कम से कम 6 साल तक अपनी शादी की बात को छुपाकर रखी थी।
लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी और जय की पहली मुलाकात मेरे बॉलीवुड में आने से पहले हुई थी। हालांकि फिल्मों में आने के बाद हमारी बातचीत नहीं होती थी। एक पार्टी में हम फिर मिले और बातचीत शुरू हो गई। हालांकि शुरुआत में दोनों को एक-दूसरे के प्रति खास रुचि नहीं थी। जब जूही को पता चला कि जय मेहता की पत्नी की विमान हादसे में मौत हो गई है तो उन्हें लेकर उनका व्यवहार बदल गया।
इस दौरान जूही की मां की मौत एक कार एक्सिडेंट में हो गई जिसके बाद जय मेहता ने उन्हें संभाला। दोनों काफी क्लोज हो गए थे। उस दौरान जूही को इस दुख से बाहर निकलने में जय मेहता ने खूब मदद की। इसके बाद दोनों ने साल 1995 में शादी करने का फैसला किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved