हार्दिक और नताशा ने मई 2020 में शादी की थी। फरवरी 2023 में इस जोड़े ने हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी करके अपने रिश्ते को एक बार फिर मजबूत किया लेकिन फिर जुलाई 2024 में दोनों के अलग होने की चौंकाने वाली खबर सामने आई। दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर अपने प्रशंसकों को फैसले की जानकारी दी। हार्दिक और नताशा ने कहा कि वे अलग हो रहे हैं लेकिन अपने बेटे अगस्त्य का सह-पालन करना जारी रखेंगे।
नताशा और हार्दिक की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि चार साल साथ रहने के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया। हमने साथ रहने की पूरी कोशिश की और इस नतीजे पर पहुंचे कि हम दोनों के लिए अलग होना ही सबसे अच्छा तरीका है। नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक कथित तौर पर अनन्या पांडे और जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं। हालांकि सेलिब्रिटीज ने इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved